रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 का मोटोवर्स एडिशन हुआ लॉन्च; जानें खास फीचर्स और कीमत
प्रीमियम मोटरसाइकिल कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपने एनुअल राइडर्स इवेंट मोटोवर्स में हिमालयन 450 के साथ शॉर्टगन 650 को लॉन्च किया। इस इवेंट में शॉर्टगन 650 के लॉन्च होने की कोई उम्मीद नहीं की जा रही है। हालांकि, बड़ी बात यह है कि शॉर्टगन 650 का केवल स्पेशल एडशिन की लॉन्च किया गया है, जिसे मोटोवर्स एडिशन के नाम से जाना जाएगा और सीमित संख्या में ही इसका प्रोडक्शन किया जाएगा।
कौन खरीद सकता है शॉर्टगन 650 मोटोवर्स एडिशन
एचटी ऑटो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रॉयल इनफील्ड शॉर्टगन 650 मोटोवर्स एडिशन केवल वे लोग खरीद पाएंगे, जिन्होंने मोटोवर्स एडिशन 2023 ज्वाइन किया हो। इसके केवल 25 यूनिट्स ही बेचे जाएंगे और लकी ड्रा के तहत ही खरीदारों तय किए जाएंगे।
शॉर्टगन 650 मोटोवर्स एडिशन में क्या है खास
शॉर्टगन 650 मोटोवर्स एडिशन काफी खास मोटरसाइकिल है। इसमें स्पेशल कलर स्कीम का उपयोग किया गया है, जो इसे आम मोटरसाइकल से काफी अलग बनाता है। इसके पेंट जॉब को मशीन से नहीं, बल्कि हाथों की सहायता से किया गया है।
इस मोटरसाइकिल में रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियर 650 के इंजन का उपयोग किया गया है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स का उपयोग किया गया है। कंपनी का कहना है कि इस इंजन को शॉर्टगन 650 के हिसाब से रीट्यून किया गया है। इसकी कीमत 4.25 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है। बता दें, ये प्राइस केवल शॉर्टगन 650 मोटोवर्स एडिशन के लिए ही तय किया गया है।
अगले वर्ष आम लोगों के लिए आएगी शॉर्टगन 650
कंपनी की ओर से बताया गया कि आम जनता के लिए शॉर्टगन 650 का वर्जन अगले साल लॉन्च किया जाएगा। बड़ी बात यह है कि नया शॉर्टगन 650 वर्जन इस कीमत पर नहीं आएगा। उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और सुपर मीटियर 650 के बीच हो सकती है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.