बिहार शिक्षा विभाग ने जारी किया मॉडल टाइम टेबल; दैनिक क्लास के बाद की छुट्टी की टाइमिंग चेंज
राज्य के राजकीय प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए बिहार शिक्षा विभाग ने मंगलवार को मॉडल टाइम टेबल जारी किया है। यह एक दिसंबर से सभी विद्यालयों में समान रूप से प्रभावी होगा। माध्यमिक निदेशक कन्हैया प्रसाद ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा लगभग 40 हजार विद्यालयों का निरीक्षण प्रतिदिन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के खुलने एवं बंद होने के समय में भिन्नता है, प्रत्येक कक्षा की अवधि में भी अंतर है। दोपहर भोजन की घंटी में भी एकरूपता नहीं है। इसके आधार पर सभी प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एक मॉडल टाइम टेबल प्रभावी होगा।
पढ़ें पूरा मॉडल टाइम टेबल
मॉडल टाइम टेबल के अनुसार, विद्यालय सुबह 9:00 बजे खुलेगा। सुबह 9:00 से 9:30 बजे तक प्रार्थना, योगाभ्यास, व्यायाम व ड्रिल होगी। पहली घंटी सुबह 9:30 बजे प्रारंभ होगी तथा छात्र-छात्राओं की छुट्टी अपराह्न 3:30 बजे होगी। वहीं, मिशन दक्ष के अंतर्गत विशेष कक्षाएं अपराह्न 3:30 बजे से शाम 4.15 बजे तक संचालित की जाएंगी।
शाम 4.15 बजे से 5:00 बजे तक कक्षा एक व दो के बच्चों को छोड़कर शेष के होमवर्क को चेक करना, पाठ टीका तैयार करना, मिशन दक्ष के बच्चों का प्रोफाइल तैयार करना, विशेष कक्षाएं संचालित करना, साप्ताहिक मूल्यांकन के आधार पर छात्र-छात्राओं का प्रोफाइल तैयार किया जाएगा। शाम 5:00 बजे शिक्षकों की छुट्टी होगी। टाइम टेबल सोमवार से शनिवार तक प्रभावी होगा।
टाइम टेबल : सोमवार से शानिवार तक
समय कक्षा
सुबह 9:00 बजे : विद्यालय खुलने का समय
सुबह 9:00 से 9:30 बजे : प्रार्थना, योगाभ्यास, व्यायाम व ड्रील
सुबह 9:30 से 10:10 बजे : पहली घंटी
सुबह 10:10 से 10:50 बजे : दूसरी घंटी
सुबह 10:50 से 11:30 बजे : तीसरी घंटी
सुबह 11:30 से दोपहर 12:10 बजे : चौथी घंटी
दोपहर 12:10 से 12:50 बजे : एमडीएम व मध्यांतर
दोपहर 12:50 से 1:30 बजे : पांचवी घंटी
दोपहर 1:30 से 2:10 बजे : छठी घंटी
दोपहर 2:10 से 2:50 बजे : सातवीं घंटी
दोपहर 2:50 से 3:30 बजे : आठवीं घंटी
अपराह्न 3:30 बजे : छुट्टी (छात्र व छात्रा)
अपराह्न 3:30 से 4:15 बजे : मिशन दक्ष की विशेष कक्षाएं
शाम 4:15 से 5:00 बजे : मूल्यांकन कार्य व अन्य
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.