‘कमाल कर दिया…’ उत्तरकाशी टनल से सही सलामत निकाले गए 41 मजदूर, Bollywood स्टार्स की आई प्रतिक्रिया
उत्तराखंड के उत्तरकाशी टनल (Uttarkashi Tunnel Rescue) में फंसे 41 मजदूरों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन सभी मजदूरों को एक मोटी पाइप के जरिए बाहर निकाला गया है। वहीं, पूरा देश इन मजदूरों को बचाने वाली रेस्क्यू टीम का शुक्रिया अदा कर रहा है और सोशल मीडिया के जरिए हर कोई अपनी-अपनी खुशी जाहिर कर रहा है, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हैं। हाल में उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन को कई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से लेकर कई बड़े स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर की है, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं।
Am completely overwhelmed with happiness and relief to know of the rescue of 41 trapped men. A big salute to every member of the rescue team. Kamaal kar diya. This is a new India and we all feel so proud. Jai Hind. 👏🏻 🇮🇳 pic.twitter.com/xbBnI5vPpG
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 28, 2023
Akshay Kumar ने रेस्क्यू टीम को कहा शुक्रिया
सुपरस्टार अक्षय कुमार देश के हर मुद्दे पर अपनी बात रखते हैं। एक बार फिर एक्टर ने अपनी दरियादिली दिखाते हुए उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन कर वहां फंसे मजदूरों को सही सलामत बाहर निकालने के लिए उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू टीम का धन्यवाद कहा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘फंसे हुए 41 लोगों को बचाए जाने के बारे में जानकर मैं पूरी तरह से खुशी और राहत से अभिभूत हूं। बचाव दल के हर एक सदस्य को बड़ा सलाम। कमाल कर दिया। यह एक नया भारत है और हम सभी बहुत गर्व महसूस करते हैं। जय हिन्द’।
भारत माता की जय! 🙏🇮🇳🇮🇳#UttarakhandTunnelRescue pic.twitter.com/8G8CWdupvu
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 28, 2023
Anupam Kher ने भी जताई खुशी
अक्षय के अलावा अनुपम खेर ने भी उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू की फोटो साझा करते हुए अपनी खुशी जताई। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारत माता की जय! 🙏🇮🇳🇮🇳#UttarakhandTunnelRescue’।
Bravo !!! Salute to our rescue team who have worked day & night tirelessly towards getting the workers out who were stuck for the last 17 days. Prayers of the families and the nation are being answered. Ganpati Bappa Morya #UttarakhandTunnelRescue #UttarkashiRescue pic.twitter.com/ZvsbB2idky
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) November 28, 2023
Riteish Deshmukh ने भी ऐसे जाहिर की खुशी
रितेश देशमुख ने भी ट्वीट करते हुए उत्तरकाशी रेस्क्यू की फोटो शेयर की और लिखा, ‘Bravo!!! हमारी बचाव टीम को सलाम जिन्होंने पिछले 17 दिनों से फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए दिन-रात लगातार मेहनत की है। परिवारों और राष्ट्र की प्रार्थनाओं का उत्तर दिया जा रहा है। गणपति बप्पा मोरया #उत्तराखंड टनलरेस्क्यू #उत्तरकाशीरेस्क्यू’।
Salute to rescue team workers, especially rat miners and their supervisor Vakil Hassan for saving life of 41 workers. #UttarakhandTunnelRescue #UttarkashiRescue
— KRK (@kamaalrkhan) November 28, 2023
KRK ने भी की सराहना
अक्सर बॉलीवुड से लेकर देश-दुनिया को लेकर नेगेटिव और विवादित ट्वीट करने वाले केआरके ने भी उत्तरकाशी रेस्क्यू की सराहना करते हुए ट्वीट किया और लिखा ’41 मजदूरों की जान बनाने वाले रेस्क्यू टीम को सलाम। खासकर रेट माइनर्स के सुपरवाइजर वाकील हसन को। #UttarakhandTunnelRescue #UttarkashiRescue’
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.