वाहन कोषांग प्रभारी की मौत पर परिजनों ने उठाया सवाल, वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया जांच का विषय, कहां- पोस्टमार्टम से साफ होगा मौत का कारण
वाहन कोषांग प्रभारी की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने कहा विभाग के लोगों से तंग आकर उठाया यह कदम
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया जांच का विषय, कहां- पोस्टमार्टम से साफ होगा मौत का कारण
भागलपुर पुलिस लाइन में तैनात वाहन कोषांग प्रभारी अभिषेक कुमार ने पंखे से बिजली के तार का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली वही मामले को लेकर मृतक अभिषेक के भाई विवेक ने बताया कि मेरे भैया अच्छे इंसान थे मगर एमपी विभाग के मुंशी और दो-तीन चालक फर्जी चालान पर दस्तक करवाकर पैसे का भुगतान ले लेते थे, इन्हीं लोगों की वजह से भैया परेशान रहा करते थे,उन्होंने कई बार इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की थी मगर कोई जांच आदि नहीं की गई विभाग की संवेदनहीनता से मेरे भैया की जान चली गई,वहीं मामले को लेकर आज एसएसपी आनंद कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है समझ में नहीं आता है कि आत्महत्या जैसा कदम उन्होंने क्यों उठाया,अभिषेक का मोबाइल एफ एस एल की टीम को जांच के लिए दिया गया है मोबाइल कॉल रिकॉर्ड से भी बहुत कुछ साफ होगा उनके साथ रहने वाली पुलिस टीम से पूछताछ की जा रही है कि उनका पिछले कई दिनों से किस तरह का व्यवहार था,परिजनों के आरोप के आधार पर एक सिपाही के खिलाफ एसआईटी ने जांच भी शुरू कर दी है दोषी जो भी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.