शिक्षक के खिलाफ शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई : सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना पड़ गया महंगा, DEO ने जारी किया नोटिस
बिहार में शैक्षणिक कैलेंडर 2024 के जारी होने के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एकतरफ जहां इस मामले पर राजनीति गरमायी हुई है, वहीं दूसरी तरफ छुट्टियों के कैलेंडर से संबंधित पोस्ट सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहे हैं। इस बीच शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।
शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई
दरअसल, छुट्टियों के कैलेंडर से संबंधित पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने के बाद एक शिक्षक बुरी तरह फंस गया है। शिक्षा विभाग ने आरा के धरहरा मध्य विद्यालय में कार्यरत लोकेश कुमार दिवाकर से स्पष्टीकरण मांगा है। शिक्षा विभाग का कहना है कि विभाग द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी छुट्टी कैलेंडर पर आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर आपके द्वारा डालकर सरकार की नीतियों का विरोध किया गया है और शैक्षणिक माहौल को बेहतर करने में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया गया है।
इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने पत्र जारी करते हुए लिखा है कि उपरोक्त स्थिति में स्पष्ट करें कि क्यों नहीं आपके विरुद्ध शिक्षक के आदर्श आचरण के विरुद्ध कार्य करने और अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अनुशासनिक कार्रवाई हेतु नियोजन इकाई को प्रतिवेदित किया जाए। इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अन्दर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने साल 2024 का शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया है, जिसके मुताबिक पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक के लिए पहली बार एक ही छुट्टियों वाला कैलेंडर जारी किया गया है। जारी कैलेंडर के मुताबिक साल 2024 में महाशिवरात्रि, जन्माष्टमी, रक्षाबंधन, तीज और जिउतिया जैसे त्योहारों पर कोई छुट्टी नहीं होगी। 2023 के कैलेंडर में तीज के लिए दो दिन और जिउतिया के लिए एक दिन की छुट्टी दी गई थी। ताजा कैलेंडर में ये छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.