Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए विशेष जागरूकता ऋण मुक्ति रथ को किया गया हरी झंडी दिखाकर रवाना

ByKumar Aditya

नवम्बर 30, 2023 #Rashtriya lok adalat bhagalpur
20231130 134515

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए विशेष जागरूकता ऋण मुक्ति रथ को किया गया हरी झंडी दिखाकर रवाना

भागलपुर आगामी 9 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर व्यवहार न्यायालय भागलपुर में एक विशेष जागरूकता ऋण मुक्ति रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया गया। इस अवसर पर एडीजे1 अरविंद कुमार शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव उमेश प्रसाद एवं ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विकास कुमार भगत ने फ्लैग ऑफ कर इस विशेष जागरूकता ऋण मुक्ति अभियान को भागलपुर के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न गांवों में राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए रवाना किया गया

आगामी 9 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है भागलपुर में व्यवहार न्यायालय भागलपुर, अनुमंडल न्यायालय नवगछिया एवं अनुमंडल न्यायालय, कहलगांव में किया जाएगा। विकास कुमार भगत ने बताया कि यह वर्ष का अंतिम लोक अदालत है और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सभी बकायेदारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, सभी बकायेदार 9 दिसंबर से पहले संबंधित शाखाओं में जाकर इस विशेष छूट का लाभ उठा , समझौता प्रस्ताव बना सकते हैं एवं 9 दिसंबर को जिले के तीनों न्यायालयों में जाकर अपने बकाये ऋण का समझौता कर ऋणमुक्त हो सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *