‘बुढ़ापे को नहीं देखें युवा अवस्था में ही करें अध्यात्म’- जया किशोरी
भागलपुर: बिहार के भागलपुर में कथावाचक व मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने कहा कि मनुष्य को अपने अध्यात्म और आत्मकल्याण का पुरुषार्थ युवावस्था में ही कर लेना चाहिए. क्योंकि बुढ़ापे में तो उसका शरीर भी साथ नहीं देता. दरअसल, जीवन के सुनहरे काल यानी यौवन में अधिकांश लोग अध्यात्म को गैरजरूरी निषिद्ध और अस्वीकार्य मानते हैं, लेकिन जीवन के एक पल का ठिकाना नहीं है. इसलिए बुढ़ापे को नहीं देखे युवा अवस्था में ही आध्यात्म करें।
जैसे मंदिर में हर दिन ताजा फूल चढ़ाते हैं. सूखा हुआ फूल नहीं. जया किशोरी भागलपुर के गोशाला में आयोजित भागवत कथा के दूसरे दिन कथा शुरू होने से पहले होमवर्क की याद दिलायी. गोशाला में जया किशोरी के भागवत कथा के दूसरे दिन पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन पहुंचे. उन्होंने इस मौके पर प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी का सम्मान बुके व अंग वस्त्र देकर किया. उन्होंने कहा कि जया किशोरी लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है. जिसे सीखने की जरूरत है।
गुरु सेवा समिति के अध्यक्ष श्रवण कुमार बाजोरिया ने बताया कि भागवत कथा में विशेष आकर्षण नरसिंह अवतार, भक्त प्रह्लाद आदि की कथा होगी. वहीं कथा में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के आने की सूचना है. 4 दिसंबर तक गोशाला में जया किशोरी का प्रवचन होगा. इस मौके पर शिव विवाह का भी आयोजन हुआ और भागवत कथा में महाआरती हुई गुरु सेवा समिति के अध्यक्ष श्रवण कुमार बाजोरिया ने बताया कि भागवत कथा में विशेष आकर्षण नरसिंह अवतार, भक्त प्रह्लाद आदि की कथा होगी. 4 दिसंबर तक गोशाला में जया किशोरी का प्रवचन होगा. इस मौके पर शिव विवाह का भी आयोजन हुआ. भागवत कथा में महाआरती हुई.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.