भागलपुर में ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने वालों का भी कटेगा चालान,सात दिन में 1227 बाइक सवारों का चालान काटा गया
अब शहर की सड़कों पर रेड सिग्नल तोड़ने वालों का भी चालान कटेगा। ट्रैफिक पुलिस व कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की टीम ने तैयारी शुरू कर दी है। खासकर रेड लाइट तोड़ने, जेब्रा क्रॉसिंग को पार करने व लाइन तोड़कर दूसरे लाइन में जानेवालों को भी जुर्माना भरना होगा।
हालांकि ट्रैफिक पुलिस को इससे पहले हर चौक पर जेब्रा क्रॉसिंग, स्टॉप लाइन के निशान को ठीक करना होगा। अधिकतर चौराहों पर डिवाइडर टूट कर बेकार हो चुके हैं। अब वहां दोबारा नए सिरे से डिवाइडर लगाने पर ही डबल लेन तैयार हो सकता है। ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार का कहना है कि धीरे-धीरे हर तरह के नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना वसूला जाएगा। पहले प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
सात दिन में 1227 बाइक सवारों का चालान काटा गया
कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से 22 नवंबर से चालान काटना शुरू किया गया था। 28 नवंबर तक बिना हेलमेट या ट्रिपल लोडिंग वाले 1227 बाइक सवारों का चालान काटा गया है। उनसे 12 लाख 28 हजार जुर्माना वसूला गया है। ऐसे में अगर इसी तरह तीन और नियमों को तोड़ने वालों का चालान काटना शुरू किया जाए तो संख्या बढ़ सकती है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.