Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

“O MY GOD” के के पाठक का सिंघम वाला रूप कैमरे में हुआ कैद

ByKumar Aditya

दिसम्बर 2, 2023 #Kk pathak, #kk pathak in Bhagalpur
20231202 184014

“O MY GOD” के के पाठक का सिंघम वाला रूप कैमरे में हुआ कैद

विद्यालय की लचर स्थिति देख प्रधानाचार्य का रोका वेतन, कई शिक्षकों को दी चेतावनी

 

भागलपुर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक का सिंघम वाला रूप अगर आपने नहीं देखा है तो आप इस खबर में साफ तौर पर देख सकते हैं उनका सिंघम वाला रूप कैमरे में कैद हुआ है, इनका यह रूप देख कर आप दंग रह जाएंगे , विद्यालय की लचर स्थिति देखकर प्रधानाचार्या से लेकर शिक्षकों की बोलती उन्होंने बंद कर दी।

उनका गुस्सा सातवें आसमान पर तब चढ़ा जब उनकी नज़र स्कूल के गंदे शौचालय पर पड़ी, आंगनबाड़ी केन्द्र को पेड़ के नीचे चलाते देखा और एक ग्रामीण के द्वारा यह पता चला की विद्यालय के समय बच्चे मिड डे मील का खाना खा कर पास के पोखर में थाली खुद से धोने जाते हैं। यह सब देख और सुन कर के के पाठक का रूप सातवें आसमान पर चढ़ गया, इसकी कुछ तस्वीर कैमरे में कैद हुई है आईये इसे देखते हैं…. किस तरह प्रधानाचार्या शिक्षक व रसोईये को फटकार लगाई जा रही है और किस तेवर में सबों की बेतन रोकने की बात कही जा रही है….

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *