Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में दारोगा समेत 9 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन, SP ने किया सस्पेंड; अवैध वसूली करने पर गिरी गाज

GridArt 20230930 204053402 scaled

खबर पूर्णिया से आ रही है, जहां अवैध वसूली करने वाले बिहार पुलिस के दारोगा समेत 9 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन हुआ है। एसपी ने अवैध वसूली करने के आरोप में सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। एसपी को सूचना मिली थी कि आरोपी पुलिसकर्मी गस्ती के दौरान मछली लोड़ गाड़ियों से अवैध वसूली करते हैं।

जिन पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है, उनमें दारोगा दिनेश चंद्र मिश्रा, सदर थाना के दारोगा जितेंद्र यादव, बायसी थाना के सहायक दारोगा वीरेंद्र कुमार सिंह, बायसी थाना सहायक दारोगा दिनेश यादव, सिपाही सूरज कुमार, बायसी थाना सिपाही बबलू कुमार, बायसी थाना सिपाही नीतीश कुमार, बायसी थाना में पदस्थापित सिपाही सुजीत कुमार, डगरूआ थाना डीपीसी उमेश कुमार सिंह शामिल हैं।

दरअसल, बीते 30 नवंबर को ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल के औचक निरीक्षण के दौरान 9 पुलिस कर्मियों को द्वारा अवैध वसूली करते हुए पाया गया था। डीएसपी ने इन पुलिसकर्मियों को वसूली करते रंगे हाथ पकड़ा था। सभी एनएच-31 पर मछली की गाड़ी से वसूली कर रहे थे। एसपी आमिर जावेद ने मामले में कार्रवाई करते हुए सभी 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *