Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

घर से स्कूल के लिए निकले शिक्षक रास्ते से बाइक समेत हो गये गायब, परिजनों ने दी पुलिस को सूचना

BySumit ZaaDav

दिसम्बर 5, 2023 #Bihar News, #Crime, #Jamui News, #The voice of Bihar
GridArt 20231205 090903463

जमुई के झाझा प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय लेटवा के शिक्षक अचानक गायब हो गये हैं। बांका के रहने वाले शिक्षक रफाकत हुसैन घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे लेकिन ना तो स्कूल पहुंचे और ना ही घर ही लौटे। अचानक शिक्षक के गायब होने से परिजन काफी परेशान हैं। परिजनों ने उन्हें हर जगह खोजा लेकिन कोई अता पता नहीं चल सका।

लापता शिक्षक बांका के चांदन थाना क्षेत्र के कुरुमटांड गांव के रहने वाले तस्लीम अंसारी के पुत्र हैं। पिता ने बेटे के अचानक गायब होने की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने जमुई के सिमुलतला थाना के अलावे बांका के भैरोगंज आनंदपुर ओपी में भी इसकी जानकारी दी। उन्होंने इसे लेकर लिखित आवेदन दिया है और पुलिस से बेटे की सकुशल बरामदगी की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

पिता तस्लीम अंसारी ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा रफाकत हुसैन स्कूल के शिक्षक हैं। वो बच्चों को पढ़ाने के लिए सुबह 8 बजे ही घर से स्कूल के लिए निकले थे। लेकिन झाझा के नवीन प्राथमिक विद्यालय लेटवा में वो पहुंचे ही नहीं और ना ही वापस घर ही लौटे। घरवालों ने उनकी काफी खोजबीन की लेकिन उनका पता नहीं चल सका। घर से वे बाइक लेकर निकले थे जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 51ई 6602 है और मोबाइल नंबर 7488636540 है। मोबाइल पर पिता ने बात करने की कोशिश की लेकिन वह ऑफ मिला। शिक्षक के अचानक गायब होने से पूरा परिवार परेशान है और पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *