NationalPolitics

ममता-नीतीश की नाराजगी के बीच बदल गई इंडिया अलांयस की मीटिंग की तारीख; जाने कब मिलेंगे विपक्षी दल??

Google news

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और नीतीश कुमार की नाराजगी के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव ने मंगलवार (5 दिसंबर) को कहा कि इंडिया अलांयस की बैठक 17 दिसंबर को होगी. पहले यह बैठक बुधवार (6 दिसंबर) को होनी थी.  इसे बैठक को कांग्रेस ने बुलाया था.

इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सहित कई नेताओं ने शामिल होने की सहमति नहीं दी थी, जिसके बाद इसे स्थिगत कर दिया गया था.

चक्रवात के कारण स्टालिन ने बैठक में आने से किया इनकार
सूत्रों के मुताबिक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण बैठक में शामिल होने से मना कर दिया था. वहीं, नीतीश कुमार तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से मीटिंग से दूर रहने वाले थे.

ममता के घर में शादी का कार्यक्रम
वहीं, अगर बात करें ममता बनर्जी की को उनके घर में शादी का कार्यक्रम है, जिसकी वजह वह भी बैठक में शामिल होती. इसके अलावा अखिलेश यादव और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बैठक में शामिल नहीं हो रहे थे.

गौरतलब है कि इंडिया अलायंस की पिछली बैठक की मेजबानी शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने की थी. इस बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पांच राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे. मीटिंग में एक समन्वय समिति  का गठन किया गया था. साथ अगले साल होने वाले आम चुनावों में साथ लड़ने के लिए प्रस्ताव भी पेश किया गया था.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण