सेंट जोसफ स्कूल के दो स्पोर्ट्स टीचर पर एक नौवीं की छात्रा के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा था। इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि प्राचार्य की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है। इतना ही नहीं, दूसरे राज्यों में भी पुलिस टीम छापेमारी के लिए निकली है। स्कूल रिकॉर्ड के मुताबिक पिछले एक महीने से प्राचार्य अमल राज अपनी सीट पर नहीं हैं। कोर्ट ने प्राचार्य के खिलाफ वारंट जारी किया है।