सावन महीना आते ही महंगा हुआ पटना से देवघर का विमान किराया, शिव भक्तों को लगा झटका
सावन के पहले दिन देवघर का हवाई किराया 2848 रुपए : सावन का महीना शुरु हो गया है. बिहार के अधिकांश लोग इस महीने में सुल्तानगंज से जल बोझकर बाबा धाम जाते हैं और राहुल ईश्वर महादेव पर जलाभिषेक करते हैं. जो लोग पैदल नहीं जा पाते वे ट्रेन या बस से डायरेक्ट पटना से बाबा धाम पूजा करने जाते हैं. देवघर एयरपोर्ट के शुभारंभ होने के बाद और पटना से देवघर विमान शुरू होने के बाद शिव भक्तों को लगा था कि वह कम पैसे में आसानी से पटना से देवघर और देवघर से पटना आ जा सकेंगे. लेकिन बिहार और झारखंड के लाखों शिव भक्तों को विमान कंपनियों ने जबरदस्त झटका दिया है।
ताजा अपडेट के अनुसार सावन का महीना शुरू होते ही विमान कंपनियों ने पटना से देवघर के बीच किराए में जबरदस्त का इजाफा किया है. बताया जाता है कि पटना टू देवघर का जो किराया पहले अमूमन 1800 से लेकर ₹2000 हुआ करता था वह अब ₹2800 लेकर 5000 तक पहुंच चुका है।
जानकारी अनुसार सावन महीने के पहले दिन पटना से देवघर का किराया मात्र ₹28000 रहा. विमान कंपनी के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह किराया सावन की पहली सोमवारी आते-आते ₹5000 या उससे अधिक तक पहुंच सकती है.
एक घंटे में तय होगी पटना से देवघर की दूरी
पटना से इस विमान के उड़ान भरने का समय दोपहर 12 बजकर 35 मिनट है। देवघर एयरपोर्ट पर यह विमान एक बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगा। वहीं देवघर से यह विमान दिन 11 बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरेगा और दोपहर 12.15 बजे पटना एयरपोर्ट पर उतरेगा। सावन के शुरुआत तीन दिनों में विमान का किराया लगभग 2800 रुपये है।
गौरतलब है कि इंडिगो ने कुछ महीने पहले पटना-देवघर के बीच विमान सेवा शुरू की थी। इस सावन पहली बार बाबा भक्तों के लिये पटना से देवघर जाने और देवघर से पटना आने का हवाई सफर का विकल्प भी होगा। यह विमान हफ्ते में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को उपलब्ध है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.