RailwaysNational

भारत में इन 5 जगहों की रेलवे मार्ग है बहुत सुन्दर, प्लेन की हवाई सफर भी फीका है

Google news

भारत में के हर राज्यों में अपनी ही अलग विविधताओं और संस्कृति के अलावा भी यहाँ की खूबसूरती के बारे में जाने जाते है, जगा हर जगह प्राकृतिक सुंदरा फैली हुई है। तो वही भारत के कई ऐसे रेलवे मार्ग है जो है बेहदत खुबसूरत जो लोगों के दिलो को छू लेती है। इन्ही वजह के कारन आज भारत में देश – विदेश से लोग आते है देशभर में मौजूद इन खूबसूरत जगहों पर हमारे यहां घूमने के लिए कई साधन हैं। रेल इन्हीं साधनों में से एक है, जिसे देशभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक है, जो पूरे देश को एक साथ जोड़ता है। देशभर के लोगों को एक साथ जोड़ने वाले ये रेलमार्ग भी खूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं। यहां कई ऐसे रेलवे ट्रैक हैं, जो बेहद खूबसूरत जगहों से होकर गुजरते हैं। आज इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ खूबसूरत रेलवे रूट्स के बारे में जानेंगे.

कोंकण रेलवे (मुंबई-गोवा) – कोंकण रेलवे मार्ग पर आप पूरी यात्रा के दौरान अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव कर सकते हैं। मुंबई से गोवा वाले इस रूट पर आपको खूबसूरत और शानदार पर्वत श्रृंखलाएं, कई आश्चर्यजनक मोड़, नदी पुल, झीलें और झरने देखने को मिलेंगे।

451821 oip 2023 12 08t142225181

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (न्यू जलपाईगुड़ी-दार्जिलिंग) – यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट की लिस्ट में शामिल इस नैरो गेज रेलवे ट्रैक पर यात्रा करने का अपना अलग ही अहसास है। इस खूबसूरत सवारी का आनंद लेने दुनिया के विभिन्न हिस्सों से लोग दार्जिलिंग घूमने आते हैं। यह टॉय ट्रेन खूबसूरत पहाड़ों के बीच से होकर गुजरती है, जहां माउंट कंचनजंगा के अद्भुत दृश्य देखने को मिलते हैं।

451823 maxresdefault 16

हिमालयन क्वीन (कालका-शिमला) – कालका से शिमला तक का रेलमार्ग आपको सबसे खूबसूरत यात्रा का अनुभन कराएगा। यह अविश्वसनीय यात्रा लगभग पांच घंटे तक चलती है और शिमला पहुंचने से पहले 20 रेलवे स्टेशनों, 800 पुलों, 103 सुरंगों और 900 मोड़ों से होकर गुजरती है, जो आपको मन मोह लेगा।

451824 oip 2023 12 08t142340156

कांगड़ा वैली रेलवे (पठानकोट-जोगिंदरनगर) – कांगड़ा घाटी रेलवे भारत के सबसे अच्छे रेलमार्गों में से एक हो सकता है। इस रूट से यात्रा करने पर आपको धौलाधार पर्वत श्रृंखला के मनमोहक दृश्यों से रूबरू होने का मौका मिलेगा। आपको भारत के इस सबसे सुंदर रेल मार्ग पर कम से कम एक बार यात्रा जरूर करनी चाहिए।

451825 753005 train rout 4

डेजर्ट क्वीन (जैसलमेर-जोधपुर) – जैसाकि हम हम जानते हैं कि भारत के हर एक शहर और राज्य की अपनी अलग पहचान और खूबसरती है। जैसलमेर से जोधपुर का रेल मार्ग ऐसी ही एक जगह है, जहां आपको बंजर रेगिस्तानी भूमि, रेत के टीलों, रेगिस्तानी वन्य जीवन और जनजातियों से भरपूर खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे। यह रेल मार्ग राजस्थान के थार रेगिस्तान के सूखे जंगल और बंजर भूमि से होकर गुजरता है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण