कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार’ राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर 300 करोड़ कैश मिलने पर सम्राट चौधरी ने साधा निशाना
बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार का पर्याय बताया. सम्राट चौधरी शनिवार को पटना में मीडिया को संबोधित कर रहे थे. झारखंड के कांग्रेस राज्यसभा सांसद के घर 300 करोड़ रुपए कैश बरामद होने के बाद जमकर निशाना साधा. कहा कि सांसद के घर इतने रुपए मिले हैं कि ईडी के अधिकारी उसे गिनते-गिनते थक गए हैं. सम्राट ने कहा कि समझ लीजिए कि कांग्रेस कितनी बड़ी भ्रष्टाचारी पार्टी है. जितने भी भ्रष्टाचारी हैं, सब एकजुट हो गए हैं।
सम्राट चौधरी ने कहा कि झारखंड और उड़िसा में कांग्रेस का भ्रष्टाचार देखने को मिला है. इतना ज्यादा कैश मिला है कि विभाग के पदाधिकारी गिनते गिनते थक गए और अभी तक छापेमारी जारी है. कांग्रेस पार्टी का परिचय का मतलब भ्रष्टाचार है. जो पार्टी झारखंड में सहयोगी है, ऐसे सांसद के घर से इतने रुपए मिल रहे हैं. बिहार में लालू यादव, झारखंड में हेमंत सोरेन, तेलांगना में एमके स्टालिन ये सभी भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं।
इस दौरान सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है, जिसमें कर्पूरी ठाकुर, लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाया. नीतीश कुमार को तो कंधे पर बिठाकर मुख्यमंत्री बनाने का काम किया, लेकिन नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के साथ क्या किए, यह बिहार की जनता समझ चुकी है? सम्राट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दोस्ती और दुश्मनी दोनों अच्छे से निभाती है. यह बात सभी पार्टियों को समझ लेना चाहिए।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.