Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दिखने में हैं फिल्म हिरोईन जैसी सुंदर, UPSC में चार बार फेल होने के बाद भी पांचवी बार में बनी अफसर

Screenshot 20231218 144422 Facebook

आज हम आपको एक ऐसी लड़की की कहानी सुनाने जा रहे हैं, जिसने आईएएस अफसर बनने का ना सिर्फ सपना देखा बल्कि उसको सच भी कर दिखाया। हांलाकि अफसर बनना उसके लिए आसाना नहीं थे। हम जिस लड़की के बारे में बात कर रहे है। वह यूपीएससी 2018 बैच की आईआरएस अफसर है और उसका नाम पूजा राणावत है। पूजा के खूबसूरती के भी चर्चे होते हैं। वह किसी फिल्मी अभिनेत्री से कम नहीं है।

जानकारी देते हुए पूजा कहती हैं कि मैं मूल रूप से पुणे के गोडवाड़ के दुजाना गांव की रहने वाली हूं। मेरी आरम्भिक पढ़ाई गांव से ही शुरू हुई है।पूजा कहती हैं की मैं पॉलिटिकल साइंस की स्टूडेंट रही हूं। मैंने इस विषय में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। यूपीएससी की तैयारी करने का विचार कैसे आया इस सवाल जवाब देते हुए पूजा ने कहा कि कॉलेज के साथ—साथ मैंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। मैंने पहली बार साल 2013 में यूपीएससी की परीक्षा दी थी।

पूजा कहती है किस्मत ने मुझे चार बार धोखा दिया। शुरूआती चार प्रयास में असफलता मेरे हाथ लगी। मैं प्रीलिम्स भी नहीं पास कर पाई थी। पूजा कहती हैं की पांचवी बार मैंने जमकर मेहनत की। इस बार किसमत ने मेरा साथ दिया। मैंने इस बार सफलता का परचम लहराया थ। में यूपीएससी परीक्षा में 258 रैंक मिले। मेरा चयन आईआरएस कैडर के लिए हुआ।

पूजा कहती हैं की यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा क्रैक करने के बाद मेरा चयन बतौत असिस्टेंट कमिश्नर इनकम टैक्स में हुआ। यूपीएससी की तैयारी कर रहे लड़कों को टिप्स देते हुए पूजा कहती है की सिविल परीक्षा पास करने के लिए नोट्स बनाने की आदत सब से बेस्ट है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *