देखी ना होगी ऐसी गोल्ड की चोरी… अंडरवियर में ऐसे छिपाकर लाया सोना; देखें वीडियो
हैदराबाद स्थित राजीव गांधी हवाई अड्डे पर बुधवार को एक यात्री के इनरवियर में 331 ग्राम सोना छिपाकर स्मगल करने की कोशिश कर रहा थे लेकिन वो सीमा शुल्क अधिकारियों (Customs officials) की गिरफ्त में आ गया। जब्त किए गए सोने की कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया और जांच के बाद पाया कि यात्री ने अपने अंडरवियर में 331 ग्राम वजन का सोने का पेस्ट छुपाया हुआ था। वह शारजाह से यात्रा कर रहा था।
कमेंट बॉक्स में आए लोगों के मजेदार रिएक्शन
बता दें कि जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो ट्विटर यूजर्स ने कमेंट बॉक्स को मजेदार रिएक्शन दिए। एक यूजर ने अपने पिछले महीने की उड़ान अनुभव को शेयर करते हुए कहा, मैं धूप में सुखाई हुई मिर्च के साथ यात्रा कर रही थी, जिसका कस्टम अधिकारियों को पता चल गया और इन तस्करों को लगता है कि पेस्ट के रूप में सोने का पता नहीं चलेगा।”
#WATCH | Customs officials at Hyderabad's Rajiv Gandhi International Airport have seized 331 gms of smuggled gold paste which was concealed inside an undergarment of a passenger travelling from Sharjah. The seized gold is valued at approximately Rs 20 lakhs.
(Video source:… pic.twitter.com/MRtGgL3xvD
— ANI (@ANI) July 5, 2023
एक अन्य यूजर ने सुरक्षित तस्करी का आइडिया सुझाया। उन्होंने सुझाव दिया कि अगली बार सोने की एक शर्ट बनवाएं और इसे पहनकर बिना पकड़े निकल जाएं।
अंडरगारमेंट में 1.72 करोड़ का सोना रखकर ला रही थीं महिलाएं
आपको बता दें कि पिछले साल भी हैदराबाद में कस्टम विभाग ने तीन ऐसी महिलाओं को गिरफ्तार किया था जो इनवियर के जरिए सोने की तस्करी कर रही थी। महिलाएं दुबई से अंडरवियर और ब्रा में करीब पौने दो करोड़ रुपये का सोना लेकर आई थीं लेकिन कस्टम वालों इनका ये प्लान भी फेल कर दिया था। गिरफ्तार की गईं तीनों महिलाओं ने ब्रा, अंडरवियर और हेयरबैंड में सोने को चिपका कर रखा हुआ था। सोने को वो दुबई से स्मगल कर हैदराबाद ला रहीं थी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.