INDW Vs ENGW: भारत ने इंग्लैंड को हराया, साइका-श्रेयंका ने किया कमाल; अब टेस्ट में होगी टक्कर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ जरूर गंवाई, लेकिन आखिरी टी20 में टीम ने जीत के साथ इसे खत्म किया। पहले दोनों टी20 मुकाबले हारने के बाद तीसरा मैच टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत लिया। इस मुकाबले में भारत के लिए जीत में स्टार रहीं गेंदबाज साइका इशाक और श्रेयांका पाटिल। वहीं बल्लेबाजी में स्टार बैटर स्मृति मंधाना ने 48 रन बनाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
क्या रहा मैच का हाल?
अगर इस मुकाबले की बात करें तो पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 126 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इंग्लिश टीम सीरीज पहले ही जीत चुकी थी तो उसने इस मैच में कई टॉप खिलाड़ियों को आराम दिया। लेकिन भारतीय टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट गंवाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। बल्लेबाजी में भारत के लिए मंधाना ने 48 रन बनाए तो जेमिमा रोड्रिग्ज ने भी 29 रनों की उपयोगी पारी खेली। आखिरी में कप्तान हरमनप्रीत कौर 6 और अमनजोत कौर 10 रन बनाकर नाबाद रहीं।
https://x.com/ICC/status/1733890656601571560?s=20
इससे पहले भारतीय टीम ने आज गेंदबाजी में कमाल किया था। भारत के लिए युवा श्रेयांका पाटिल ने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर तीन विकेट लिए थे। वहीं दूसरी तरफ से साइका इशाक ने भी कमाल का प्रदर्शन किया और 4 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके अलावा अमनजोत कौर और रेणुका सिंह ठाकुर को भी 2-2 सफलताएं मिलीं। पहले दो मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वानखेड़े में टीम इंडिया ने जीत के साथ सीरीज को खत्म किया। पर इंग्लैंड ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया।
https://x.com/BCCIWomen/status/1733890870791844100?s=20
अब टेस्ट में होगी टक्कर
टी20 सीरीज हो गई है और अब भारत व इंग्लैंड की महिला टीमें एकमात्र टेस्ट मैच में आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला 14 से 17 दिसंबर तक नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा। इस टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड इस प्रकार है:-
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, शुभा सतीश, हरलीन देओल, साइका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.