जिला प्रशासन मुखिया मुकेश मंडल और परिजनों को दे सुरक्षा,वरना होगा आंदोलन:अजय राय
भागलपुर:जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वलुआचक के मुखिया मुकेश मंडल पर पंचायत के ही सरपंच जवाहरलाल यादव ने 4 दिसंबर को उनके ऊपर भोज खाने के दौरान जानलेवा हमला कर दिया था। इस हमले में मुखिया मुकेश मंडल के साथ कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
इस घटना को लेकर रविवार को मुखिया मुकेश मंडल के आवास पर खिरिबांध पंचायत के मुखिया अजय राय की अध्यक्षता में ग्रामीणों के साथ बैठक किया गया। इस बैठक में सभी ग्रामीण ने एक ही स्वर में कहा कि सरपंच और उसके परिवार के ऊपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वही मुखिया अजय राय ने कहा कि पिछले कई बार इनके ऊपर जानलेवा हमला हो चुका है। जिला प्रशासन मुखिया मुकेश मंडल और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए नहीं तो सभी ग्रामीण मिलकर आंदोलन करने को भी विबश हो जाएंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.