IND Vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 में भी जोरदार बारिश! धुल सकती है सीरीज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला तो डरबन में धुल गया था। अब दूसरा मुकाबला मंगलवार को Gqeberha के सेंट जॉर्ज पार्क में होना है। इस मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। उसी बीच फैंस के लिए एक बुरी खबर भी सामने आ रही है। जहां दूसरा टी20 मुकाबला होना है वहां सुबह से ही बारिश जारी है। इसके बाद सीरीज के धुलने का भी डर मंडराने लगा है।
फैंस के लिए अच्छी और बुरी दोनों खबर?
पर एक अच्छी खबर यह है कि मैच की शुरुआत लोकल समय के मुताबिक शाम 5 बजे (8.30 PM IST) होनी है। उस वक्त फिलहाल बारिश का अनुमान नहीं है। वहीं दोपहर 2 बजे (लोकल समय) तक बारिश शायद बंद हो गई थी। पर बादल थे लेकिन मैच कुछ हद तक होने की उम्मीदें जिंदा हो गई थीं। अब देखना होगा कि कब तक बारिश बंद रहती है। लेकिन बुरी खबर यह भी है कि रात 8 बजे (लोकल टाइम) यानी जब मैच की दूसरी पारी चल रही होगी उस वक्त बारिश का अनुमान है। यानी फिर मैच डीएलएस से भी खत्म हो सकता है।
𝙂𝘼𝙈𝙀 𝘿𝘼𝙔 🏏
The Proteas are eager to get the #KFCT20I series going against India in Gqeberha 🇿🇦🇮🇳
🏟️: St George's Park, Gqeberha
⏰: 17h00
📺: Supersport Cricket (Ch 212)
🎟️: https://t.co/eaDzMvx3WL#WozaNawe #BePartOfIt #RGGameOn #SAvIND pic.twitter.com/VOIcqwCbSB— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 12, 2023
AccuWeather की रिपोर्ट ने डराया
एक्यूवेदर की मानें तो मैच की शुरुआत लोकल समय के अनुसार पांच बजे होनी है। उस वक्त बारिश के 48 प्रतिशत आसार हैं। वहीं शाम 6 बजे तक यह आसार करीब 30-40 प्रतिशत तक बने रहेंगे। अगर मैच शुरू होने में दो घंटे की देरी तक आसार गए तो मुकाबला या तो अंतत: 5-5 ओवर का होगा। या फिर पहले मैच की तरह दूसरा टी20 भी रद्द हो सकता है।
क्या घटेंगे ओवर?
जैसे कि फैंस पहला मैच बिना टॉस के ही रद्द होने से निराश हुए होंगे। अब दूसरे मैच से पहले भी यह खबर फैंस को निराश कर सकती है। लेकिन फिलहाल जो अनुमान सामने आ रहे हैं उस मुताबिक बारिश मैच के समय तक बंद रह सकती है। फिर साउथ अफ्रीका के ड्रेनेज सिस्टम को अच्छा माना जाता है। ऐसे में कम ओवर का मैच हो सकता है। कम से कम 5-5 ओवर के मैच की संभावना हो सकती है। वहीं अगर दूसरी पारी में बारिश आई तो दूसरी पारी के 5 ओवर अगर हो गए तो डकवर्थ लुईस (DLS) भी खेल में आ सकता है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.