भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बढ़ाए जाएंगे यात्री शेड, दो नंबर की चौड़ाई भी बढ़ेगी
भागलपुर स्टेशन के जिस प्लेटफॉर्म पर लंबी गाड़ियां आती हैं, उस पर यात्रियों के शेड बढ़ाए जाएंगे। इससे यात्रियों का धूप और बारिश से बचाव होगा। प्लेटफॉर्म नंबर दो की चौड़ाई बढ़ाने के लिए कई जरूरी तैयारियां करनी होंगी। इसके लिए ईस्टर्न रेलवे मुख्यालय के माध्यम से प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। सहमति मिलने के बाद कार्य होगा, ताकि यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में किसी तरह की असुविधा नहीं हो। यह बातें बुधवार को भागलपुर स्टेशन के निरीक्षण के लिए पहुंचे मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास चौबे ने कही।
डीआरएम प्लेटफॉर्म की चौड़ाई देखने के लिए ही दो नंबर पर अपने विशेष सैलून से उतरे। वहां से प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बने रेलवे के भोजनालय में पहुंचे। वहां प्रबंधक को जनता खाना दिखाने को कहा, खाने का पैकेट दिखाया गया। उसमें सूखी पूड़ी और अचार थी। सब्जी नहीं देख जब डीआरएम ने पूछा तो प्रबंधक ने कहा- सब्जी खराब हो जाती है, इस कारण उसका पैकेट अलग से दिया जाता है। डीआरएम ने किचन जाकर साफ-सफाई देखी।
इन्क्वायरी रूम का लिया जायजा डीआरएम जनरल वेटिंग हॉल गए, जहां दिव्यांग टॉयलेट, सामान्य टॉयलेट की स्थिति देखी। इसके बाद वे इन्क्वायरी रूम पहुंचे। वहां स्टेशन परिसर में होने वाले डिस्प्ले के कंट्रोल मॉनिटर के बारे में पूछताछ की। उसके कंटेंट के बारे में पूछा।
सुरक्षा मानकों की हो रही जांच डीआरएम ने कहा कि वे मालदा से भागलपुर पहुंचे हैं। इस दौरान सुरक्षा मानकों की भी जांच की जा रही है। डीआरएम के साथ सीनियर डीओएम राजेश कुमार, डीएसओ राकेश रंजन, डीएमई एसके तिवारी, डीईई (जी), संजीत कुमार अनुज, डीसीएम (एलए) कार्तिक सिंह के अलावा डीईएन टू विद्युत मंडल, सीआई कम पीआर मैनेजमेंट प्रणय कुमर, आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार आदि मौजूद थे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.