भागलपुर में कैंसर के मरीजों का अब मुफ्त में होगा इलाज; मेंदाता सुपर स्पेशयलिटी हास्पिटल के बीच हुआ समझौता
इंडियन डेंटल एसोसिएशन के जुड़े किसी भी चिकित्सक के पास अगर आप इलाज कराने जाते है। जांच में कैंसर का लक्षण दिखता है, तो बहुत परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। कैंसर मरीजों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके लिए एसोसिएशन और चंद्रप्रभा मेंदाता सुपर स्पेशयलिटी हास्पिटल के बीच बीते दिनों करार हुआ है।
संगठन करेगा इलाज में मदद
यानी अब जिले में अगर कैंसर के रोगी संगठन के किसी सदस्य के क्लीनिक में मिलते हैं, तो उनके इलाज में संगठन मदद करेगा। आइडीए सदस्य डा. जौहर ने बताया कि लगातार प्रयास के बाद जयप्रभा और संगठन के बीच समझौता हुआ है। अब अगर आईडीए के चिकित्सक के क्लीनिक में मरीज आते है और जांच में वे कैंसर के संदिग्ध रोगी पाए जाते हैं। पुष्टि के लिए चिकित्सक पहले खुद से गहनता से जांच करते हैं।
हर महीने चिकित्सक से मिलते हैं चार से पांच संदिग्ध
इसके बाद उन्हें जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज अस्पताल भेजा जाता है। यहां एक बार फिर से मरीज की जांच होगी। कैंसर की पुष्टि होने पर मरीज के कागजात को जेएलएनएमसीएच अधीक्षक के पास भेजा जाएगा। अधीक्षक कागजात के साथ मरीज को जयप्रभा इलाज के लिए भेज देंगे। प्रत्येक माह चार से पांच संदिग्ध भागलपुर में कार्य कर रहे चिकित्सक के क्लीनिक में मिलते हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.