Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

चच्चा से रूठ गया भतीजा ! बिजनेस समिट में ‘तेजस्वी’ के शामिल नहीं होने पर उठने लगे सवाल, HAM का तंज- विज्ञापन में सिर्फ CM की तस्वीर तो डिप्टी CM क्यों न होंगे नाराज…

GridArt 20231215 193037910

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इन दिनों सरकारी कार्यक्रम में नहीं जा रहे. सीतामढ़ी में आयोजित सरकारी कार्यक्रम के बाद गुरूवार को राजधानी में आयोजित बिजनेस समिट से भी तेजस्वी यादव ने दूरी बना ली. जबकि विज्ञापनों में तेजस्वी यादव के भी शामिल होने की बात कही गई थी. तेजस्वी के नीतीश कुमार के साथ मंच साझा नहीं करने पर सवाल उठने लगे हैं. विपक्षी दलों ने सवाल उठाते हुए कहा है कि लगता है कि चाचा से भतीजा रूठ गया है।

चच्चा से रूठ गया भतीजा

नीतीश कैबिनेट के पूर्व मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन ने इस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है,” उपमुख्यमंत्री ग्लोबल बिजनेस समिट में नहीं गए. लगता है कि विज्ञापन में सिर्फ चच्चा का फोटो देख भतीजा रूठ गए हैं. एक युवा अगर ऐसे मुँह छिपाए फिरेगा तो फिर दुनिया में क्या सन्देशा जाएगा ? ये तालमेल की सरकार है या घालमेल की पता ही नहीं चल रहा.”

ऐसे डरेगा युवा तो कैसे बढ़ेगा युवा ?’

हम के अध्यक्ष संतोष मांझी ने आगे लिखा है,” वैसे लोग मुख्य कारण समझ रहे हैं. तेजस्वी को डर सता गया कि जैसे प्रधानमंत्री जी के सामने लिखा हुआ पढ़ने में गड़बड़ा गए थे, वैसे ही कहीं यहाँ भी बड़े उद्दोगपतियों के सामने भी फिर से लिखा हुआ पढ़ने में गड़बड़ा न जाएं । ऐसे डरेगा युवा तो कैसे बढ़ेगा युवा ?”

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *