Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

T20 World Cup 2024 से भी रोहित शर्मा होंगे बाहर! कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान?

GridArt 20231216 114257807

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने कप्तानी से हटा दिया। हार्दिक पांड्या को अब पांच बार की चैंपियन फ्रेंचाइजी ने अपना नया कप्तान बनाया है। जबकि जिस खिलाड़ी ने अपनी कप्तानी में टीम को ये टाइटल दिलवाए थे उसे कप्तानी से हटाया गया। अब उसके बाद रोहित के टी20 इंटरनेशनल करियर पर भी फुल स्टॉप लगता दिख रहा है। क्योंकि कप्तानी जानें के बाद इसके भी काफी आसार हैं कि शायद ही रोहित आईपीएल खेलेंगे। जबकि टी20 इंटरनेशनल वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 यानी करीब 13-14 महीने से नहीं खेले हैं।

क्या टी20 वर्ल्ड कप से भी रोहित बाहर?

अब यही सवाल है कि रोहित शर्मा आईपीएल की कप्तानी गंवा चुके हैं। व्हाइट बॉल इंटरनेशनल क्रिकेट में भी हार्दिक को उनका उत्तराधिकारी माना जा रहा था। इसलिए अब अटकलें तेज हो चुकी हैं कि क्या वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 से भी बाहर हो जाएंगे। हालांकि, चर्चाएं ऐसी थीं कि रोहित शर्मा से बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी को लेकर संपर्क में है। लेकिन जब वह आईपीएल में ही टीम की कप्तानी नहीं करेंगे और टी20 इंटरनेशनल से बाहर हैं। तो अचानक उन्हें टी20 इंटरनेशनल टीम की कमान सौंपना काफी मुश्किल लगने लगा है।

क्या है इसकी वजह?

रोहित शर्मा का टी20 में गिरता ग्राफ इस फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन भी रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उन्होंने 6 मैच खेलकर सिर्फ 116 रन 19.33 की औसत से बनाए थे। उससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2021 में रोहित के बल्ले से 5 मैचों में 174 रन निकले थे। वहीं आईपीएल में वह पिछले सात सीजन में सिर्फ एक बार ही 400 प्लस रन बना पाए हैं। पिछले दो सीजन में उनके बल्ले से सिर्फ दो पचासे आए हैं। यही कारण है कि अब उनकी टी20 इंटरनेशनल में वापसी मुश्किल लग रही है।

कौन बनेगा टीम इंडिया का कप्तान?

अब अगर रोहित के विकल्प की बात करें तो पिछले एक साल में लगातार हार्दिक टी20 टीम की कप्तानी करते दिख रहे थे। वहीं जब वह इंजर्ड हैं तो सूर्यकुमार यादव ने पिछली दो सीरीज में कमान संभाली है। अब टीम के पास दो ऑप्शन हैं लेकिन हार्दिक टी20 के लिए कप्तानी के बड़े दावेदार हैं। यानी अगर हार्दिक आईपीएल खेलते हैं और पूरी तरह फिट होते हैं तो हर हाल में उन्हें ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है। अब अचानक बीसीसीआई कोई बदलाव कर दे और रोहित की वापसी हो जाए तो इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *