NationalBihar

BPSC TRE 2 के अभ्यर्थियों को अतिरिक्त लेना हो अनुभव का लाभ, तो जल्द कर लें यहाँ से रजिस्ट्रशन

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में शामिल अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है.पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के लिए परीक्षा देनेवाले अभ्यर्थियों के लिए अतिरिक्त अंक पाने का अवसर BPSC ने दिया है.इन पदों के लिए परीक्षा दने वाले अभ्यर्थी अगर पहले से ही संविदा के आधार पर न स्कूलों में कार्य कर रहे हैं तो इनसकी जानकारी उन्हें BPSC को देनी होगी,जिसके बाद BPSC उन्हें इइस अनुभव के बदले विशेष अंकर प्रदान करेगा.

इसके लिए BPSC ने अपनी वेबसाइट पर सूचना जारी की है.इस सूचना के तहत BPSC ने लिखा है कि अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के विज्ञापन संख्या 27-2023 के तहत ओबीसी एवं ईबीसी कल्याण विभाग के लिए आवेदन करने वाले वैसे अभ्यर्थी जो ओबीसी एवं ईबीसी वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत संविदा के आधार पर पूर्व से नियोजित शिक्षक या व्याख्याता के समतुल्य पद पर कार्य कर रहे हैं,उन्हें विज्ञापन के अनुसार अधिमानता के आधार पर अंक प्राप्त करने के लिए विस्तृत विररणी उपलब्ध कराना आवश्यक है.

अन्यथा उन्हें अधिमानता का लाभ देय नहीं होगा.इस लाभ के लिए अभ्यर्थी को 17 से 20 दिसंबर तक आयोग के वेबसाइट http://onlinebpsc.bihar.gov.in/ पर जाकर username एवं password से login करने के उपरांत dashboard पर उपलब्ध enter your experience details बटन पर click करते हुए अपने अनुभव की विवरणी अपलोड करें.इस विरणी को अपलोड करने का लाभ उन्हें मिलेगा,पर निर्धारित समय तक अभ्यर्थी ये काम नहीं करते हैं तो फिर उन्हें अनुभव का लाभ नहीं मिल पायेगा.

NDimg279c3d7125974263a0f0f9ce5ab65ccd7

बताते चलें कि बीपीएससी द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में मध्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक के साथ ही प्रधानाध्यापक और एससीएसटी कल्याण एवं ओबीसी-ईबीसी कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों के शिक्षकों के लिए भी परीक्षा ली गयी है.परीक्षा 7 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित की गयी थी और रिजल्ट भी जल्द ही जारी होनेवाला है.इस रिजल्ट से पहले ईबीसी एवं ओबीसी विभाग द्वारा संचालित स्कूल के लिए परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए विशेष सूचना बीपीएससी द्वारी जारी की गयी है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी