Indian Railway : यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने इस रूट की कई ट्रेनें 29 फरवरी तक की रद्द, स्टेशन जाने से पहले चेक कर लें लिस्ट.
क्रिसमस और न्यू ईयर की छु्ट्टियों से पहले रेलवे ने बड़ा झटका दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण में रेलवे ने कुछ ट्रेनें निरस्त, डायवर्ट और रेगुलेट किया है। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने इसकी पुष्टि की है। ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि स्टेशन जाने से पूर्व एक बार ट्रेन की लिस्ट चेक करने के बाद ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं।
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि इंटरलॉकिंग का काम चलने के कारण 12 जनवरी तक छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, तो कई ट्रेनों को रीशेड्यूल भी किया गया है। जिसके कारण छपरा से चलने वाली छपरा चेन्नई एक्सप्रेस, छपरा लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, छपरा मथुरा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें, बलिया और भटनी से चलाई जाएगी तथा सोनपुर से आने वाली पैसेंजर ट्रेनों को छपरा कचहरी से ही वापस कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा छपरा में यार्ड रिमाडलिंग का कार्य यार्ड की क्षमता वृद्वि हेतु किया जा रहा है, इसके पूर्ण होने पर लाइन क्षमता में वृद्धि होगी। परिणामस्वरूप पहले से अधिक गाड़ियों को प्लेटफार्म पर लिया जा सकेगा और लम्बी दूरी की गाड़ियों के यात्रियों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
वहीं रिमाडलिंग के बाद छपरा जंक्शन पर तीन नये प्लेटफार्म उपलब्ध होंगे । यार्ड रिमाडलिंग किये जाने के कारण छपरा पिट लाइन 12 जनवरी, 2024 तक ब्लॉक रहेगा। परिणामस्वरूप कुछ गाड़ियों शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है।
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन :
छपरा से 19, 26 दिसम्बर, 2023 एवं 02 तथा 09 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर भटनी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी छपरा के भटनी के मध्य निरस्त रहेगी।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 21, 28 दिसम्बर, 2023 तथा 04 एवं 11 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी।
छपरा से 23, 30 दिसम्बर, 2023 एवं 06 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया से चलायी जाएगी।
दिल्ली से 24, 31 दिसम्बर, 2023 एवं 07 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया में यात्रा समाप्त करेगी।
छपरा से 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 दिसम्बर, 2023 तथा 02, 04, 05, 07, 09 एवं 11 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया से चलायी जायेगी।
दुर्ग से 18, 20, 22, 23, 25, 27, 29, 30 दिसम्बर, 2023 तथा 01, 03, 05, 06, 08, 10 एवं 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया में यात्रा समाप्त करेगी।
रेलवे प्रशासन द्वारा घने कोहरे एवं खराब मौसम से होने वाली परिचालनिक कठिनाईयों के कारण 1 दिसम्बर, से 29 फरवरी तक कई गाड़ियों को रद्द किया गया है। इन ट्रेनों के रद्द होने से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होगी। बता दें कि जिन ट्रेनों को पूर्ण रूप से रद्द कर दिया गया है उनकी लिस्ट इस प्रकार है :
ये ट्रेनें हुई रद्द :
14523 बरौनी-अम्बाला हरिहरनाथ एक्सप्रेस गाड़ी – 1 दिसम्बर, से 29 फरवरी तक चलने वाली निरस्त रहेगी।
14524 अम्बाला-बरौनी हरिहरनाथ एक्सप्रेस 02 दिसम्बर, से 27 फरवरी तक चलने वाली गाड़ी निरस्त रहेगी।
14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी लिक्ष्वी एक्सप्रेस गाड़ी 1 दिसम्बर, से 29 फरवरी तक चलने वाली निरस्त रहेगी।
14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस लिक्ष्वी एक्सप्रेस 3 दिसम्बर से 2 मार्च, तक चलने वालीगाड़ी निरस्त रहेगी।
14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस गाड़ी 05 दिसम्बर, से 27 फरवरी, तक चलने वाली निरस्त रहेगी।
14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 07 दिसम्बर,से 29 फरवरी तक चलने वाली गाड़ी निरस्त रहेगी।
15621 कामाख्या-आनन्द विहार एक्सप्रेस गाड़ी 07 दिसम्बर, से 29 फरवरी तक चलने वाली निरस्त रहेगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.