BiharMunger

अंग महोत्सव में सैचेट परंपरा के साथ झूमा मुंगेर

मुंगेर में चल रहे तीन दिवसीय अंग महोत्सव के अंतिम दिन रविवार की शाम बॉलीवुड गायक सचेत और परंपरा की जोड़ी ने उपस्थित लोगों को जमकर अपने गीतों पर झुमाया। गायक सचेत और परंपरा को देखने के लिए जिला मुख्यालय स्थित पोलो मैदान में लोगों की काफी भीड़ उमड़ी हुई थी।

तभी भीड़ में शामिल कुछ लोग कई कुर्सियों को इधर से उधर फेंकते हुए नजर आएक। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने कई युवक पर लाठी भी बरसाए।

बिहार के मुंगेर में अंग महोत्सव संपन्न हो गया है। अंतिम दिन बालीबुड के कलाकार साकेत टंडन और परंपरा टंडन ने मुंगेर बासियों को खूब नचाया। रात 10:30 बजे कार्यक्रम का समापन हुआ।

जहां मुंगेर के आयुक्त और जिलाधिकारी ने बालीबुड कलाकारों को मुंगेर प्रस्तित चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया। दरअसल, मुंगेर दिवस सह अंग महोत्सव दिनांक 15 दिसंबर से तीन दिवसीय की हुई थी।

Screenshot 20231219 202206 Instagram images 2023 12 19T202112.985

शुरुआत जहां मुंगेर के पोलो मैदान में रंगारंग कार्यक्रम का मंच बनाया गया था। वहीं दिनांक 16 तारीख को मुंगेर के लोकल कलाकार अपनी प्रतिभा प्रस्तुत कर मुंगेर वासियों को अपनी प्रतिभा दिखाई।

17 दिसंबर रविवार को कार्यक्रम के अंतिम दिन मुंगेर अंग महोत्सव का समापन हुआ। सचेत टंडन और परम्परा टंडन ने अपनी सुरीली आवाज से मुंगेर वालों का खूब मनोरंजन किया।

images 2023 12 19T202103.037मंच पर कार्यक्रम की शुरुआत मुंगेर के आयुक्त संजय कुमार सिंह और जिलाधिकारी अवनीश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर की। बालीबुड कलाकार सचेत और परंपरा के पंहुचते ही दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। दोनों कलाकारों ने अपनी मनमोहक आवाजो से खूब मनोरंजन कराया। कार्यक्रम में लगभग 20 से 25 हजार दशकों की भीड़ देखने को मिली।

 


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास