पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर में एमएसएमई मंत्रालय द्वारा दो दिवसीय सीपीएसई विक्रेता विकास कार्यक्रम सह औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन
भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के अंतर्गत एमएसएमई–विकास कार्यालय, पटना द्वारा पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के साथ संयुक्त रूप से पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय, रेल मंत्रालय, भारत सरकार, हाजीपुर के सभागार में दो दिवसीय ( 19 एवं 20.12.2023) बिहार राज्य के उद्योग संघों, चैम्बर्स एवं समीपवर्ती जिले में कार्यरत उद्यमियों के सहयोग से सीपीएसई स्तर विक्रेता विकास कार्यक्रम सह औद्योगिक प्रदर्शनी का कार्यक्रम का उद्घाटन मंगलवार (19.12.2023) को किया गया।
पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर में एमएसएमई … https://t.co/vxtMSGfZGq pic.twitter.com/2aIOCxa8vk
— The Voice Of Bihar (@vobonlinenewss) December 19, 2023
कार्यक्रम का उद्घाटन समीर कुमार महासेठ, मंत्री, उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हेमंत कुमार, प्रधान मुख्य सामाग्री प्रबन्धक, पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय, रेल मंत्रालय, भारत सरकार, हाजीपुर सम्मलित हुए I कार्यक्रम में विशिस्ठ अतिथि के रूप में सुमन कुमार गुप्ता, वैज्ञानिक ई व निदेशक, भारतीय मानक बिउरो, पटना, सत्यप्रकाश, उप-महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, पटना, इंडियन ऑइल कार्पोरेशन लिमिटेड, बरौनी, पावरग्रिड, पटना, व्हील प्लांट, बेला , एनटीपीसी, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारिगण, अन्य संबन्धित राज्य सरकार, केंद्र सरकार , बैंक, उद्योग संघो इत्यादि के वरिष्ठ अधिकारिगण की गरिमामय उपस्थिती व सहभागिता रहीI कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यालय के निदेशक प्रदीप कुमार , आई॰ई॰डी॰एस॰ द्वारा की गई I कार्यक्रम में अन्य अतिथि के रूप में श्याम भीमसरिया, अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती, पटना, आशीष रोहतगी, उपाध्यक्ष, बिहार उद्योग संघ , पटना, साधना झा, ट्रज़रर, बिहार महिला उद्योग संघ , पटना एवं अन्य एमएसएमई हितधारक कार्यक्रम मे सम्मलित कार्यक्रम मे सम्मलित हुए एवं उनके द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया।
कार्यक्रम के उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए समीर कुमार महासेठ, मंत्री, उद्योग विभा , बिहार सरकार ने बिहार राज्य के एमएसएमई उद्यमियों के लिए कार्यक्रम को लाभकारी बताया एवं वर्तमान वैश्विक परिस्थिति में प्रतिस्पर्धा में अपने को सक्षम बनाने हेतु एक कदम बताया। कार्यक्रम के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए कार्यालय के निदेशक प्रदीप कुमार ने कहा कि एमएसएमई के विपणन के आवश्यकता को देखते हुई पीएमएस योजना बहुत ही लाभकारी साबित होगी जो उनके विनिर्मित अथवा प्रदान की गई सेवा के मार्केटिंग हेतु एक मौका देगा जिसमे स्टॉल चार्जेस के व्यय को विभाग द्वारा प्रतिपूर्ति की जाएगी। साथ ही उन्होंने इस योजना के अन्य कंपोनेंट्स के बारे में भी विस्तार से बताया एवं इस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022 – 23 में आयोजित तीन सफल औद्योगिक एक्सपो के सितंबर ,दिसंबर 2022 व फ़रवरी 2023 के बारे में बताया।
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के पश्चात, मंत्री महोदय एवं पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक महोदय के द्वारा, इस अवसर पर लगाए गए औद्योगिक प्रदर्शनी का निरीक्षण किया गया, जिसमे केंद्र सरकार के विभिन्न उपक्रमों द्वारा भाग लिया गया एवं उनके द्वारा जरूरी प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस में, इंडियन ऑइल कार्पोरेशन लिमिटेड, बरौनी, पावरग्रिड, पटना, पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय,रेल मंत्रालय, भारत सरकार, हाजीपुर, व्हील प्लांट, बेला, एनटीपीसी, के वेंडर पंजीकरण प्रक्रिया एवं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एमएसएमई हेतु किए जा रहे प्रयासों, भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की योजना, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम, पटना की योजना, जेम पोर्टल, सार्वजनिक खरीद नीति इत्यादि विषयों पर प्रतिभागियों के लिए प्रस्तुतीकरण संबन्धित विशेषज्ञों द्वारा दी गई एवं सेमिनार भी आयोजित की गई I कार्यक्रम में 150 से अधिक एमएसएमई प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्याक्रम का मुख्य उद्देश्य एमएसएमई मंत्रालय द्वारा एमएसएमई इकाईयों को नए बाजार सुविधा, नए बाजार श्रृजन, पब्लिक प्रॉक्यूरमेंट पॉलिसी 2012 के बारे मे जागरूकता, विभिन्न सीपीएसई / केंद्र सरकार के कार्यालयों के वेंडर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे मे जागरूकता, बेहतर पैकेजिंग, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नवीनतम चलन,राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में भाग लेना, जेडईडी प्रमाणीकरण, स्फूर्ति योजना, क्लस्टर विकास योजना, इत्यादि के बारे में वृहद रुप से जागरुक करना है।
कार्यक्रम का संयोजन, समन्वयन, संचालन एवं पीएमएस योजना के ऊपर प्रस्तुतिकरण कार्यालय के सहायक निदेशक सम्राट एम. झा, आई॰ई॰डी॰एस॰ द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय के सहायक निदेशक रविकांत द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के तकनीकी सत्र का धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय के सहायक निदेशक संजीव आज़ाद, आई॰ई॰डी॰एस॰ द्वारा किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस का आयोजन दिनांक 20.12.2023 को पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय, रेल मंत्रालय, भारत सरकार, हाजीपुर के सभागार में किया जायेगा, जिसमें एमएसएमई उद्यमियों के लिए जेम की प्रक्रिया, खादी ग्रामोद्योग, सिडबी की एमएसएमई उद्यमियों के सबंधित योजनायें, उद्योग विभाग, बिहार सरकार के योजनायें, लीड बैंक की योजनाएँ विषय पर सत्र व समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.