BiharSuccess StoryUPSC

बिहार का बेटा और मिथिला का लाल IPS सागर झा, UPSC टॉपर बन लहराया था परचम, आल इंडिया रैंक 13

सागर कुमार झा का जन्म बिहार के सहरसा में हुआ था। यूपीएससी परीक्षा 2017 में उन्होंने टॉप किया था। 13वां स्थाना लाकर ना सिर्फ उन्होंने अपने परिवार का बल्कि बिहार का नाम देश भर में रोशन कर दिया। सागर झा बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान समय में दरभंगा में कार्यरत हैं। अपनी कार्य कुशलता के कारण बहुत कम समय में वे ना सिर्फ लोकप्रिय हुए हैं बल्कि अपराध जगत में लोग अब उनके नाम से डरने भी लगे हैं। कई हाई प्रोफाइल केस को उन्होंने बहुत कम समय में सॉल्व करके अपने आप को साबित भी कर दिखाया है। तो आइए जानते हैं क्या है बिहार के बेटे और मिथिला के लाल सागर झा की कहानी

सागर कुमार झा की स्कूलिंग रांची डीपीएस से हुई है इसके बाद सागर ने बीएचयू आईआईटी से कम्प्यूटर साइंस में बीटेक किया और फिलहाल एक कंपनी में रिसर्च के पद पर तैनात हैं।

सागर ने यूपीएस एग्जाम में 13वीं रैंकिग हासिल की है लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पुलिस सेवा को प्राथमिकता दी हैं. उन्होंने कहा कि शुरु से उन्हें पुलिस सेवा से लगाव रहा हैं. 2016 में यूपीएससी की सेंट्रल आर्मड पुलिस फोर्स परीक्षा में उन्हें पहला स्थान हासिल हुआ था।

सागर को इस सेवा में जाने के लिए मामा और जीजा से प्रेरणा मिली. सागर के मामा भागेश्वर झा इंडियन पुलिस सेवा में है जबकि जीजा रविश रंजन डिविजनल मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर तैनात हैं. सागर का कहना है कि पुलिस सेवा में रहकर वो वुमेन सेफ्टी के लिए काम करना चाहते हैं।

सागर कुमार झा बिहार से सहरसा जिले के कहरा ब्लॉक के चैनपुर गांव के रहने वाले हैं और इनके पिता मिहिर कुमार झा ब्लॉक कोऑपरेटिव अफसर के पद पर तैनात हैं. यूपीएससी में सागर का सब्जेक्ट मैथेमेक्टिस था. सागर को 10वीं में मैथ में 100 में 100 और 12वीं में 98 फीसदी मार्क्स हासिल हुए थे. सागर का कहना है कि कोचिंग की जरूर सहायता ली लेकिन सफलता में खुद से स्टडी का सबसे ज्यादा योगदान है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास