खगड़िया के चौथम प्रखंड के ठूड्डी मोहनपुर पंचायत से अपहृत पंचायत समिति सदस्य मोहनपुर गांव निवासी श्याम सुंदर सत्यर्थी उर्फ केवल राम मंगलवार को भागते-भागते सन्हौला थाना पहुंचे। वे काफी डरे हुए थे। बार-बार वहां मौजूद लोगों से बोल रहे थे कि मुझे बचा लीजिए। वह, मुझे गोली मार देगा। कहा कि मेरा अपहरण कर कई दिनों से इधर-उधर रखा जा रहा है। मुझे मारा-पीटा गया है।
खगड़िया से अपहृत … https://t.co/VZbECweQ8d pic.twitter.com/vuz7NWPKd2
— The Voice Of Bihar (@vobonlinenewss) December 20, 2023
सोमवार की शाम मुझे सन्हौला थाना के महेशपुर गांव में रखा गया। मेरे साथ एक व्यक्ति है। सुबह से ही हम भागने की फिराक में थे। मुझे दूसरी जगह ले जाने की फिराक में वे थे। किसी तरह हम जान बचा कर यहां पहुंचे हैं। इसपर सन्हौला थानाध्यक्ष चन्दन कुमार महेशपुर पहुंचे और जांच की। कुछ देर बाद ही मुफस्सिल थाना खगड़िया की पुलिस सन्हौला थाना पहुंची। बताया जा रहा है कि चौथम प्रखंड में प्रखंड प्रमुख का अविश्वास प्रस्ताव लगाने की तैयारी हो रही है। जिससे प्रमुख पद के उम्मीदवार पंचायत समितियों को शिफ्ट करने में लगे हैं। 16 दिसंबर 2023 से ही यह पंचायत समिति सदस्य लापता था।