Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

खगड़िया से अपहृत पंचायत समिति सदस्य को सन्हौला से किया बरामद

ByKumar Aditya

दिसम्बर 20, 2023
20231220 133651

खगड़िया के चौथम प्रखंड के ठूड्डी मोहनपुर पंचायत से अपहृत पंचायत समिति सदस्य मोहनपुर गांव निवासी श्याम सुंदर सत्यर्थी उर्फ केवल राम मंगलवार को भागते-भागते सन्हौला थाना पहुंचे। वे काफी डरे हुए थे। बार-बार वहां मौजूद लोगों से बोल रहे थे कि मुझे बचा लीजिए। वह, मुझे गोली मार देगा। कहा कि मेरा अपहरण कर कई दिनों से इधर-उधर रखा जा रहा है। मुझे मारा-पीटा गया है।

सोमवार की शाम मुझे सन्हौला थाना के महेशपुर गांव में रखा गया। मेरे साथ एक व्यक्ति है। सुबह से ही हम भागने की फिराक में थे। मुझे दूसरी जगह ले जाने की फिराक में वे थे। किसी तरह हम जान बचा कर यहां पहुंचे हैं। इसपर सन्हौला थानाध्यक्ष चन्दन कुमार महेशपुर पहुंचे और जांच की। कुछ देर बाद ही मुफस्सिल थाना खगड़िया की पुलिस सन्हौला थाना पहुंची। बताया जा रहा है कि चौथम प्रखंड में प्रखंड प्रमुख का अविश्वास प्रस्ताव लगाने की तैयारी हो रही है। जिससे प्रमुख पद के उम्मीदवार पंचायत समितियों को शिफ्ट करने में लगे हैं। 16 दिसंबर 2023 से ही यह पंचायत समिति सदस्य लापता था।