भागलपुर:कोचिंग के लिए गई छात्रा का अपहरण
भागलपुर के खरीक में कोचिंग के लिए निकली छात्रा का अपहरण हो गया है। इस संबंध में छात्रा की मां ने केस दर्ज कराया है। दो दिन पहले स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली छात्रा का सुराग अब तक नहीं लग सका है। इसके एक दिन बाद ही फिर से थाना क्षेत्र की ही दूसरी छात्रा भी गायब हो गई।
भागलपुर:कोचिंग के लिए … https://t.co/rM5gyqsBVZ pic.twitter.com/aqxBytYyE4
— The Voice Of Bihar (@vobonlinenewss) December 20, 2023
मामले को लेकर गायब छात्रा की मां ने गांव के ही राजू कुमार के खिलाफ थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि मेरी बेटी कोचिंग जाने की बात कहकर घर से निकली थी। किंतु कोचिंग में छुट्टी होने के बाद भी वह नहीं लौटी। जब परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बेटी की खोजबीन शुरू की तो पता चला कि गांव के ही राजू ने शादी की नीयत से उसे कोचिंग जाने के दौरान अगवा कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.