उपेंद्र कुशवाहा ने CM नीतीश पर कसा तंज, कहा- न ख़ुदा ही मिला न विसाल-ए-सनम; लालू को लेकर ये कहा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाने से इंडी गठबंधन साफ मना कर ही दिया है, अब लालू यादव भी उन्हें धकियाकर मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटा देंगे. सीएम नीतीश को लेकर यह तंज बुधवार को पूर्व मंत्री और आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने किया. उन्होंने इंडिया गठबंधन की बैठक में नीतीश कुमार को संयोजक नहीं बनाए जाने और ना ही पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर चुटकी ली.
उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार को लेकर तंज कसा है. उन्होंने लिखा, ‘इंडी गठबंधन में श्री नीतीश कुमार जी की हालत पर एक शेर याद आता है, कि……. न ख़ुदा ही मिला न विसाल-ए-सनम/ न इधर के रहे न उधर के हुए हम।। अब तो इंडी गठबंधन ने नीतीश जी को पीएम उम्मीदवार बनाने से साफ मना कर दिया। इधर बिहार में श्री लालू प्रसाद यादव जी भी नीतीश जी को सीएम कुर्सी छोड़ने का दबाव बनाएंगे और भाई साहब मान गए तो ठीक, नहीं तो राजद के लोग धकियाकर नीतीश जी को सीएम की कुर्सी से हटा देंगे। फिर तो बड़के भइया क्या पीएम और क्या सीएम…..सारे रेस से बाहर हो जाएंगे।‘
दरअसल, मंगलवार को दिल्ली में इंडिया की बैठक हुई. इसमें 28 विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए जिसमें नीतीश कुमार ही रहे. इस दौरान इंडिया का संयोजक और पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खडगे के नाम का प्रस्ताव टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने रखा. उनके प्रस्ताव का कई नेताओं से समर्थन किया. इसके पहले पटना में बैनर लगाकर नीतीश कुमार को संयोजक बनाने की मांग की गई थी.
उपेंद्र कुशवाहा ने अब इसी को लेकर नीतीश कुमार को निशाने पर लिया. उन्होंने यहां तक कहा कि अब लालू यादव भी नीतीश कुमार को सीएम की कुर्सी से हटा देंगे. गौरतलब है कि लालू यादव के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाने पर उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू ने नाता तोड़ लिया था.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.