Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सत सत नमन : स्वतंत्रता आन्दोलन में शहादत देने वाले वीर सपूत पीर अली को CM नीतीश ने दी श्रद्धांजलि

BySumit ZaaDav

जुलाई 7, 2023
GridArt 20230707 125751877

पटना: स्वतंत्रता आन्दोलन में शहादत देने वाले वीर सपूत शहीद पीर अली की शहादत दिवस पर आज बिहार में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें उनकी कुर्बानियों को याद करते हुये उन्हें शत्-शत् नमन किया गया तथा पुष्पांजलि अर्पित की गई।

राजकीय समारोह शहीद पीर अली पार्क में आयोजित किया गया,जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित कुमार यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिवशंकर निषाद सहित अन्य गणमान्य शामिल हुए और पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद पीर अली को श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा देश भक्ति गीत एवं बिहार गीत का गायन किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *