Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर:मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

ByKumar Aditya

दिसम्बर 21, 2023
Screenshot 20231221 065639 WhatsApp jpg

भागलपुर फेडरेशन ऑफ़ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोशियेशन ऑफ़ इंडिया (एफएमआएआई) के आह्वान पर अपनी लंबित मांगो के लिए आहूत मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स के एक दिवसीय अखिल भारतीय हड़ताल के तहत बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन (बीएसएसआरयू) भागलपुर इकाई के सदस्यो ने अपने सेल्स प्रमोशन का कार्य सम्पूर्ण बंद रखा बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स युनियन (बी एस एस आर यु) एवं अखिल भारतीय संगठन फेडरेशन ऑफ मेडिकल एण्ड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ( एफ एम आर ए आई ) अपनी लगातार संघर्ष के बदौलत सेल्स प्रोमोशन एम्प्लाइज (कन्डीशन आफ सर्विस ) एक्ट 1976 हासिल कर मेडिकल एण्ड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स को श्रमिक का दर्जा और विभिन्न श्रम कानून के प्रावधानों को प्राप्त करने का अधिकार हासिल किया भागलपुर इकाई के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम को प्रमुख रूप से इकाई के उपाध्यक्ष भास्कर सिंह, सचिव शुभजीत सेनगुप्ता, उपसचिव डी० बी० लाल, कोषाध्यक्ष के० के० झा ने सम्बोधित किया। हड़ताल को सफल बनाने में कुन्दन, बिनय, अमित, रंधीर, राजकिशोर, रंजीत, हरिलाल, शैलेश, सुनील, बिधि आदि का मुख्य भूमिका रहा