Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर:डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, केस दर्ज

ByKumar Aditya

दिसम्बर 21, 2023
DJ fight jpg

भागलपुर:नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसको लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। एक पक्ष के मधुरापुर निवासी नागेश्वर यादव ने गांव के ही बीरबल यादव समेत दो अज्ञात के विरुद्ध गाली-गलौज व मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

वहीं दूसरे पक्ष के बीरबल यादव ने नागेश्वर यादव, प्रीतम यादव समेत दो अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। आईओ दारोगा मुकेश कुमार यादव मामले की जांच कर रहे हैं। ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार सहा ने बताया कि जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।