दूसरे दिन भी ऑफिस नहीं पहुंचे शिक्षा मंत्री, अटकलें तेज, नीतीश के मंत्री ने दिया जवाब
पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री और विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच विवाद गहराता ही जा रहा है. केके पाठक से विवाद के बाद शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर दो दिन से अपने ऑफिस नहीं पहुंचे हैं. इसको लेकर तमाम तरह की अटकलें है. इधर, इस मामले पर बयानबाजी जारी है. शुक्रवार को नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान में शहीद पीर अली पार्क में श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री इस दौरान मीडिया से दूरी बनाए रखी।
राजद कोटे से मंत्री ललित यादव ने कहा कि सीएम ने इस मसले पर प्रधान सचिव और शिक्षा मंत्री से बात की है. अब सब कुछ ठीक है. उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी कैसे बात नहीं सुनेंगे. कुछ लोग सुर्खियों में रहना चाहते हैं. शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर और के के पाठक के बीच चल रहे विवाद को लेकर मंत्री ललित यादव ने कहा कि ऐसी बातें कभी-कभी हो जाती हैं. सरकार में सबकुछ ठीक है।
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और के के पाठक विवाद पर पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने गुरुवार को कहा था कि शिक्षा मंत्री नाराज नहीं हैं. नीतीश कुमार भी नाराज नहीं हैं. कहीं कोई समस्या नहीं है, सब ठीक है. सीएम नीतीश कुमार ने बैठक की है. सब ठीक है कहीं गडबड़ नहीं है. बता दें कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के आप्त सचिव की तरफ से पीत पत्र जारी किया गया था. इसके बाद बुधवार को शिक्षा प्रशासक सुबोध कुमार चौधरी ने पत्र जारी कर मंत्री के आप्त सचिव के एन यादव की विभाग में एंट्री पर बैन लगा दिया था।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.