गिरिराज सिंह और लालू यादव एक ही फ्लाइट से आ रहे थे, तभी लालू ने कहा
कहते हैं राजनीति में नेता, चुनाव और कुर्सी के लिए एक-दूसरे पर वार-पलटवार करते हैं. वैसे भी नेताओं में मतभेद होने चाहिए, मनभेद नहीं. इसका उदाहरण अक्सर ही हमें बिहार की राजनीति में देखने को मिलता है. धूर विरोधी नेता भी जब आमने-सामने टकरा जाते हैं तो दो बातें हो हा जाती है।
जब नीतीश ने मांझी से पूछा था- सब ठीक है न?
हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. जिसमें देखा गया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब फ्लाइट में बैठने गए तो जीतन राम मांझी और शहनवाज हुसैन को देखकर सभी ने एक-दूसरे के कुशलक्षेम पूछा. कुछ ऐसा ही नजारा एक बार फिर सामने आया, हालांकि इसबर वीडियो वायरल नहीं हुआ है।
गिरिराज सिंह लालू यादव मुलाकात
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की फ्लाइट में मुलाकात आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से हो गई. फिर क्या था तीनों में कुछ देर बातचीत हुई. कहा जाता है कि इस दौरान लालू यादव ने अपने अंदाज में कहा कि, ”जबतक बिहार में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नहीं बन जाते, तब तक प्रदेश का भला नहीं होगा.”
लालू जी तबतक बिहार नहीं छोड़ेंगे जबतक..’
हालांकि, पटना एयरपोर्ट पर जब संवाददाताओं ने गिरिराज सिंह से लालू यादव को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने तंज कसा और कहा कि, ”लालू जी से हमारी बात हवाई जहाज के अंदर हुई है. लालू जी कह रहे थे कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए बिना बिहार नहीं चलेगा.”
क्या है गिरिराज के कहने के मायने ?
दरअसल, कल रात एयर इंडिया की विमान से लालू यादव और गिरिराज सिंह एक साथ ही पटना पहुंचे थे. गिरिराज सिंह एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए पत्रकारों से बातचीत में यह बयान दिया. उन्होंने एक तरह से लालू प्रसाद यादव को लेकर यह बात कह दिया कि लालू यादव इसीलिए बार-बार बिहार और दिल्ली आते-जाते रहते हैं, क्योंकि उनके मन में तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाए जाने की बात चल रही हो. इसी को लेकर वह इस तरह की राजनीति कर रहे हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.