IPL की तर्ज पर आयोजित Bhagalpur Cricket League के फाइनल में चंपानगर ने मिरजान को पराजित कर जीती श्रृंखला
भागलपुर:बीसीएल सीजन 2 का आगाज 10 दिन पहले हो चुका था। इसमें 6 टीम अपनी भागीदारी दे रही थी। सबों ने एक से बढ़कर एक उम्दा प्रदर्शन किया। लेकिन अंतत फाइनल में चंपानगर और मीरजान हाट टीम पहुंची। वहीइ फाइनल में चंपानगर टीम ने मिरजान को हराकर इस फाइनल कप पर अपना कब्जा जमा लिया। इस 10 दिनों तक खेले जाने वाले मैच में सभी खिलाड़ियों को आईपीएल के तर्ज पर बोली लगाकर खरीदा गया था। उसके बाद उस मैच में आईपीएल के ही तर्ज पर खेल भी आयोजित की गई।
वहीं मैच को सफल बनाने में भागलपुर के कई गणमानय समाज सेवी के साथ-साथ कई खिलाड़ी मौजूद थे। यह आईपीएल के तर्ज पर होने वाला बीसीएल सीजन 2 का क्रिकेट मैच सैंडिस कंपाउंड मैदान में आयोजित किया गया था। वही खेल के समापन के दौरान समाज से भी विजय कुमार यादव ने कहा कि ऐसे खेल को करने का मुख्य उद्देश्य है भागलपुर के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा सके और अपने जिला राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें।