भागलपुर:नाला के पानी में तब्दील हुई छात्रावास जाने वाली सड़क
भागलपुर। पुरुष छात्रावास जाने वाली सड़क छात्रों के लिये मुसीबत बन गई है। सड़क पर नाले का गंदा पानी फैल गया है। कई दिनों से सड़ रहा पानी बदबू कर रहा, जिसके कारण इधर से गुजरना मुश्किल होने लगा है। बावजूद इसे देखने वाला कोई नहीं है। यहां पर आसपास के मोहल्लों और छात्रावास का पानी आकर एकत्र हो जा रहा है। जबकि पहले यह भैरवा तालाब में जाता था।
जब से भैरवा तालाब में काम शुरू हुआ है। वहां पानी जाना रोक दिया गया है। यह समस्या सिर्फ उसी सड़क पर ही नहीं बल्कि अस्पताल के पीछे भी पानी महीनों से जमा है। जिसके निकलने का रास्ता नहीं है छात्र राजकुमार ने बताया कि हॉस्टल में वह दो साल से रहकर पढ़ाई करता है। लेकिन बीते तीन महीने से हॉस्टल के सामने मुख्य सड़क पर पानी जमा हुआ है पानी इतनी गंदा है की बदबू मारता है, जिससे डेंगू के प्रोकोप में खास बढ़ोतरी हो रही है। साथ अन्य बीमारियों भी फैल रही है।
हॉस्टल के चारों तरफ पानी जमा हुआ है, छात्रावास के प्ले ग्राउंड में भी पानी बीते तीन महीने से भरा हुआ है। जबकि अस्पताल एवं मुख्य सड़क भी नाले के पानी से घिरा हुआ है। उन्होंने आगे बताया की समस्या की समाधान के लिए उन्होंने जिला अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक लिखित शिकायत कर चुका है लेकिन अब तक कोई सुनने वाला नहीं दिखी।
टीएनबी के हॉस्टल के छात्र शालू ने बताया कि रोजाना कोचिंग जाने के लिए इसी रास्ते से होकर गुजरना होता है। बीते तीन महीने से यहां पर गंदा पानी जमा हुआ है।आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी तो आने जाने वाले राहगीर गिर पड़ जाते हैं। जिससे दुर्घटनाएं की डर बनी रहती है। उसने बताया कि करीब डेढ़ सौ छात्र इसी रोड से होकर गुजरती है उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है कि जल्द से जल्द गंदे पानी को साफ कराया जाए।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.