रात को घर में सोई हुई थी भाभी, कमरे में जा पहुंचा नशे में धुत्त देवर; बिस्तर में लगा दी आग, फिर…
बिहार के मुजफ्फरपुर में अहियापुर के छीट भगवतीपुर इलाके की निवासी महिला सुधा देवी को साेयी अवस्था में उनके बिस्तर में नशेड़ी देवर ने आग लगा दिया। इतना ही नही भागने के दौरान आरोपित ने बरामदे पर लगी बाइक में भी आग लगा दी।
आग की लपटों से किसी तरह से उन्होंने घर से बाहर भाग कर अपनी जान बचाई। इसे लेकर पीड़िता ने अहियापुर थाने में प्राथमिकी कराई है। इसमें देवर रंजीत सहनी को नामजद आरोपित किया है। अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पीड़िता ने आवेदन में क्या कहा ?
आवेदन में कहा कि वह अपने घर में सोयी थी। इस दौरान आरोपित ने चोरी-छिपे उनके कमरे में प्रवेश कर बिस्तर में आग लगा दिया। आग की गर्मी से उनकी नींद टूटी, तब वह शोर मचाते हुए घर से बाहर भागी। इस दौरान आरोपित नशेड़ी देवर ने बरामदे में खड़ी बाइक में भी आग लगा दी थी।
जान को खतरे में डाल सकता है आरोपित
शोरगुल पर जुटे आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। उन्होंने पुलिस को आशंका जतायी कि आरोपित कभी भी उनकी जान को खतरे में डाल सकता है। इससे वह डरी-सहमी है। पीड़ित महिला ने पुलिस से आरोपित को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.