Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

समुद्र के बीच चलती नाव में लगी भीषण आग, आग बुझाने का काम जारी

ByKumar Aditya

दिसम्बर 24, 2023 #Boat, #Boat fire, #Fire, #Rameshwaram boat fire
GridArt 20231224 135631552 scaled

रामेश्वरम के पंबन में मछली पकड़ने वाली एक नाव में अचानक भीषण आग लग गई। आग बुझाने का काम जारी है। बीच समुद्र में जा रही एक नाव में अचानक भीषण आग लग गई, आग की लपटें काफी ऊपर तक उठ रहीं थीं।

इससे पहले मदुरै के तल्लाकुलम में एक व्यावसायिक परिसर में शनिवार की देर रात आग लग गई, जिसके बाद दुकानों और सिनेमाघरों के अंदर मौजूद लोगों को आपातकालीन निकास के माध्यम से बाहर निकाला गया। जानकारी के मुताबिकआग लगने के बाद मॉल की चौथी मंजिल पर स्थित फूड कोर्ट एरिया में धुआं फैल गया था।