इस राज्य में घने कोहरे की वजह से दो जगहों पर सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत
तेलंगाना में दो अलग-अलग सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हैं। पुलिस ने कहा कि तेलंगाना के नलगोंडा जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कुल छह लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस के अनुसार, सोमवार को कोहरे के कारण एक रिश्तेदार के शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ला रहे चार लोगों की वाहन एक जीप से टकरा जाने से दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार में मातम पसर गया है।
ट्रक ने मारी टक्कर
निदामनूर पुलिस स्टेशन (Nidamanoor Police Station) के सब इंस्पेक्टर (एसआई) गोपाल राव के अनुसार, हैदराबाद के एक मृत बाइकर का परिवार, जो उसे देखने जा रहा था, उस समय दुर्घटना का शिकार हो गया जब उनके टाटा ऐस को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। सुबह करीब 4 बजे घने कोहरे की वजह से ये हादसा हुआ। हादसे में घायल तीन घायलों का नलगोंडा के मिर्यालगुडा अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पैदल यात्री को मारी टक्कर
पुलिस के अनुसार, मृतक बाइकर 24 दिसंबर को वेम्पड गांव में अपनी मोटरसाइकिल पर यात्रा कर रहा था। जैसे ही वह एक चौराहे पर पहुंचा, वह एक दुर्घटना का शिकार हो गया और एक पैदल यात्री को टक्कर मार दी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। इलाज के दौरान बाइकर की मौत हो गई। फिलहाल मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दे रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच हो रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.