11 और 12वीं के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, 21 विषयों में 30327 अभ्यर्थी उत्तीर्ण
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम आना जारी है. दूसरे फेज के तहत 1.22 लाख पदों के लिए आयोजित की गई परीक्षा में चौथे दिन सोमवार को कक्षा 11 और 12 के लिए 21 विषयों का रिजल्ट जारी किया गया. गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी, सोशल साइंस, इकोनॉमिक्स, संस्कृत समेत कुल 21 विषयों में 30327 परीक्षार्थी सफल हुए. सफल अभ्यर्थियों को आयोग ने जिला भी आमंत्रित कर दिया है।
वहीं, सामाजिक विज्ञान में सबसे अधिक 8196 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए. इसके बाद इतिहास में 3936, भौतिकी में 2644, रसायन शास्त्र में 2267, समाजशास्त्र में 2004, गणित में 1982, मनोविज्ञान में 1793, नृत्य में 1465, बॉटनी में 1460, होम साइंस में 1238, संस्कृत में 1046, जूलॉजी में 976, इकोनॉमिक्स में 777, फिलॉसफी में 169, एंटरप्रेन्योर में 169, मैथिली में 129, बांग्ला में 32, प्राकृत में 16, भोजपुरी में 15, पाली में 7 और मगही में 6 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं।
कक्षा 11 और 12 के लिए कट ऑफ की बात करें तो पुरुषों में सामान्य वर्ग के लिए 85, पिछड़ा वर्ग के लिए 82, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 78 रहा है. अर्थशास्त्र में 72, पिछड़ा वर्ग 63 और अति पिछड़ा वर्ग 58 रहा है।
उधर काउंसलिंग की प्रक्रिया भी जारी है. मंगलवार को कक्षा 6 से 8 के लिए गणित और विज्ञान में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होनी है. काउंसलिंग में डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा और उसके बाद नव चयनित शिक्षकों को ओरिएंटेशन के लिए प्रशिक्षण केंद्र भेजा जाएगा. 7 दोनों का प्रशिक्षण कार्य पूरा होने के बाद शिक्षकों को उनका औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.