BiharBuxarPatnaRailways

बक्सर में गंगा नदी पर बनेगा एक KM से अधिक लंबा पुल, लागत 626 करोड़, पटना से दिल्ली अब 9 घंटे में

पटना-बक्सर फोर लेन को पूर्वांचल एक्सप्रेस से जोड़ने का रास्ता साफ हो गया। बक्सर और भरौली के बीच गंगा नदी पर 1.12 किमी लंबा एक और पुल बनेगा। जबकि भरौली से हैदरिया के बीच 17 किमी लंबी सड़क (स्पर) बनेगी। इसका टेंडर जारी हो गया है। गंगा नदी पर बनने वाला यह 17वां पुल होगा। गंगा पर अभी सात पुल चालू हैं जबकि सात का निर्माण कार्य चल रहा है। दो डीपीआर की प्रक्रिया में हैं।

अधिकारियों के अनुसार, बक्सर और भरौली के बीच अभी चार लेन पुल बना हुआ है। लेकिन इसका एक लेन भारी वाहनों के लिए मुफीद नहीं है। ऐसे में मौजूदा दो लेन से ही गाड़ियां आ-जा रही हैं। पहले केंद्र सरकार ने पुराने पुल की ही मरम्मत करने का निर्णय लिया था लेकिन वह अनुपयुक्त साबित हुआ। तब केंद्र सरकार ने दो लेन पुल के बदले तीन लेन का नया पुल बनाने की मंजूरी दी।

पटना-बक्सर फोर लेन का पूर्वांचल एक्सप्रेस से आसानी से जुड़ाव हो सके, इसके लिए बिहार सरकार ने भी बक्सर और भरौली के बीच पुल और भरौली से हैदरिया के बीच स्पर के रूप में 17 किमी सड़क बनाने का आग्रह किया था। इस मसले पर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री ने कई बार केंद्रीय मंत्री से मुलाकात भी की थी। उसी के मद्देनजर एनएचएआई ने अब पुल व स्पर का टेंडर जारी कर दिया है।

बक्सर-भरौली-हैदरिया पुल सह सड़क लगभग 19 किलोमीटर लंबी है। बक्सर और भरौली के बीच बने मौजूदा वीर कुंवर सिंह सेतु के समानांतर केंद्र ने तीन लेन पुल का टेंडर जारी किया है। साथ ही भरौली से हैदरिया के बीच 17 किमी लंबा स्पर (सड़क) का भी टेंडर जारी हुआ है। दोनों के निर्माण पर 625 करोड़ 88 लाख खर्च होंगे।

चार महीने के भीतर इस पुल का टेंडर फाइनल हो जाएगा। इसके बाद तीन महीने डिजाइन एवं ड्राईंग और दो महीने का समय ककरार के लिए एजेंसी को दिया जाएगा। अधिकतम अक्टूबर 24 तक इस पुल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। 730 दिनों (दो साल) में निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

दिल्ली का सफर 9 घंटे में

ट्रेन के अलावा लोगों को सड़क मार्ग से भी दिल्ली का सफर आसान हो सके, इसी सोच के साथ बिहार सरकार ने पटना-बक्सर फोर लेन को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जोड़ने का अनुरोध किया था। अभी पटना से नई दिल्ली जाने में 12-14 घंटे से अधिक का समय लग रहा है। इस पुल के बन जाने से पटना-बक्सर फोर लेन का पूर्वांचल एक्सप्रेस से आसानी से जुड़ाव हो जाएगा। पटना से बक्सर होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस से लखनऊ जाने के बाद लोग लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे और आगरा-नई दिल्ली एक्सप्रेसवे के माध्यम से आठ-नौ घंटे में ही दिल्ली की दूरी तय कर सकेंगे।

गंगा नदी पर यहां बने हैं पुल

● चालू पुल वीर कुंवर सिंह सेतु बक्सर, आरा-छपरा पुल, जेपी सेतु, गांधी सेतु, राजेन्द्र सेतु, श्रीकृष्ण सेतु मुंगेर और विक्रमशिला पुल

● बन रहे पुल शेरपुर-दिघवारा, गांधी सेतु के समानांतर, कच्ची दरगाह-बिदुपुर, बख्तियारपुर-ताजपुर, राजेन्द्र सेतु के समानांतर पुल, विक्रमशिला सेतु के समानांतर और मनिहारी-साहेबगंज

● टेंडर जारी हुआ बक्सर में वीर कुंवर सिंह सेतु के समानांतर पुल

● निर्माण की प्रक्रिया में है जेपी सेतु के समानांतर और मटिहानी-शाम्हो


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading