सियासी कयासों के बीच CM नीतीश ने कहा -दिल्ली में पार्टी की सामान्य बैठक, जानें और क्या कहा..
बिहार की सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड की दिल्ली बैठक से पहले कई तरह के सियासी कयास लगाये जा रहे हैं और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की छुट्टी होने,नीतीश कुमार के खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व लेने या फिर किसी नये नेता का पार्टी अध्यक्ष बनाये जाने की चर्चा हो रही है पर पार्टी के केन्द्र बिन्दु और बिहार के सीएम नीतीश कुमार सुबकुछ सामान्य होने की बात कह रहे हैं।
दिल्ली बैठक में शामिल होने के लिए पटना से रवाना होने के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पार्टी में सुबकछ ठीक है.दिल्ली में पार्टी की सामान्य बैठक है.इसमें पार्टी के सभी नेता शामिल हो रहे हैं.आगामी चुनाव को लेकर पार्टी अपनी रणनीति तय कर करेगी.वहीं ललन सिंह के अध्यक्ष पद छोड़ने या हटाने जैसे सवालो का सीधा जवाब नीतीश कुमार ने नहीं दिया है और बस इतना कहा कि पार्टी में सबकुछ ठीक है।
बतात चलें कि जेडीयू के आज शाम राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक है.वहीं कल 29 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक है.इस बैठक को लेकर ललन सिंह पहले से ही दिल्ली में हैं और आज नीतीश कुमार भी दिल्ली पहुंच रहे हैं.उनके आगमन से पहले पार्टी की बैठक को लेकर बैनर पोस्टर लगाये गये हैं .कई पोस्टरों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह गायब हैं और सिर्फ नीतीश कुमार दिख रहे हैं.यो पोस्टर पार्टी की दिल्ली बैठक को लेकर संकेत दे रहे हैं।
वहीं इस मुद्दे पर जेडीयू के नेता और मंत्री ज्यादा नहीं बोल रहे हैं.सहयोगी आरजेडी भी नपी-तुली बात कर रही है पर बीजेपी के केन्द्रीय मंत्री से लेकर बिहार प्रदेश के नेता जेडीयू की बैठक को लेकर कई तरह के बयान दे रहे हैं,और आरजेडी से निकटता की वजह से ललन सिंह के जेडीयू अध्यक्ष पदग से विदाई की बात कह रहे हैं.अब देखना है कि जेडीयू को लेकर चल रही सियासी कयासों का अंतिम परिणाम क्या निकलता है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.