पटना से दिल्ली विस्तारा की फ्लाइट डायवर्ट होकर पहुंच गयी इंदौर, सांसद समेत कई VIP थे सवार
पटना से दिल्ली के लिए बुधवार की शाम को दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली विस्तारा की फ्लाइट यूके 716 डायवर्ट होकर इंदौर पहुंचगई। यह फ्लाइट शाम पौने सात बजे रवाना हुई। दिल्ली में घना कुहासा होने की वजह से पायलट ने दिल्ली की बजाय इंदौर में रात 10.15 में लैंड करा दिया। इस विमान में पूर्व केंद्रीय मंत्री व पटना साहिब लोकसभा के सांसद रविशंकर प्रसाद, राजद के राज्य सभा सांसद एडी सिंह, बांका से सांसद गिरिधारी यादव, जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के अलावा बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह के बेटे समेत 180 यात्री इंदौर में फंस गए।
सूत्रों के अनुसार, पायलट को कम विजिबिलटी में विमान के लैंडिग कराने का अनुभव नहीं था। इसलिए दिल्ली की बजाय इंदौर पहुंचा दिया। देर रात तक विमान ने इंदौर से दिल्ली के लिए उड़ान नहीं भरा था। आपको बता दें कोहरे ने बुधवार को पटना की ट्रेनों और विमानों की रफ्तार थाम ली। इसके चलते 11 जोड़ी विमान पटना एयरपोर्ट देरी से आए-गए जबकि सात प्रमुख ट्रेन घंटों देरी से चलीं। ट्रेनें 11 घंटे तक लेट रहीं जबकि विमान साढ़े छह घंटे की देरी से उड़े। इससे यात्री परेशान रहे।
पटना एयरपोर्ट पर पहला विमान 6ई2769 दिल्ली पटना एक घंटे देरी से उतरा। एसजी8721 छह घंटे 35 मिनट, 6ई6902 लखनऊ पटना चार घंटे, एसजी 322 हैदराबाद पटना पांच मिनट 30 मिनट, एयर इंडिया की 407 दिल्ली पटना चार घंटे 35 मिनट, इंडिगो की 6ई6277 बेंगलुरु पटना 29 मिनट, 6ई2214 दिल्ली पटना 39 मिनट, 6ई2695 दिल्ली पटना उड़ान 16 मिनट देरी से आई।
वहीं पटना जंक्शन पर संपूर्ण क्रांति साढ़े छह घंटे विलंब से पहुंची। यात्रियों ने बताया कि विंध्याचल से मुगलसराय के बीच ट्रेनों की गति काफी धीमी रही। मगध 11 घंटे की देरी से पटना पहुंची। तेजस राजधानी एक्सप्रेस करीब 430 घंटे विलंब से सुबह 10 बजे के बाद पटना जंक्शन पहुंची। पटना पहुंचने में देर होने से परेशानी हुई। इसी तरह दिल्ली से पटना आने वाली विक्रमशिला 730, श्रमजीवी एक्सप्रेस 120 घंटे, पटना हटिया घंटे ट्रेन लेट होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.