उत्तर भारत में ठंड का सितम.. अगले पांच दिन घने कोहरे का अलर्ट
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण ठंड और कोहरे का सितम जारी है. मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में अगले 5 दिन तक घना कोहरे रहने की संभावना जताई है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. भीषण ठंड के चलते नोएडा समेत पूरे गौतमबुद्ध नगर जिले में 29-30 दिसंबर की छुट्टी की घोषणा कर दी गई. घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के चलते कई फ्लाइट्स डायवर्ट की गईं और कई ट्रेनें भी प्रभावित हुईं.
उत्तर भारत के कई हिस्सों में गुरुवार को दिनभर कोहरा छाया रहा. दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार रात सर्द हवाओं के साथ कई इलाके धुंध की चपेट में आ गए. कोहरे और कम विजिबिलिटी के गुरुवार को कई सड़क हादसे भी हुए. घने कोहरे के चलते गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाली करीब 60 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है. 134 फ्लाइट्स और 22 ट्रेनें लेट हुईं.
पहाड़ों पर कैसा रहेगा मौसम?
-
मौसम विभाग ने 31 दिसंबर तक सुबह और रात के दौरान दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए बहुत घने कोहरे की चेतवानी भी जारी की है. IMD ने घने कोहरे में गाड़ी चलाते वक्त फॉग लाइट का इस्तेमाल करने को कहा है.
-
जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 30 और 31 दिसंबर को हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान है.
-
इतना ही नहीं 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक यूपी, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.