कल PM मोदी बिहार को देंगे बड़ी सौगात, अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी शनिवार को बिहार को बड़ी सौगात देंगे। 30 दिसंबर को पीएम मोदी देश की पहली दो अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पुल-पुश तकनीक की इन दो ट्रेनों में से एक का परिचालन दरभंगा से आनंद विहार के बीच होगा जबकि दूसरी ट्रेन मालदा टाउन-बेंगलुरु के बीच चलेगी। रेलवे की तरफ से दरभंगा से आनंद विहार जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल जारी कर दिया है।
अमृत भारत एक्सप्रेस अधिकतम 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी। राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और वंदे भारत ट्रेनें फिलहाल इसी रफ्तार से चलाई जाती हैं। अमृत भारत ट्रेन केसरिया रंग की है और इंजन वंदे भारत ट्रेन की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। दिल्ली से दरभंगा तक का सफर तय करने में लगने वाले समय में एक से दो घंटे घट जाएंगे। अमृत भारत एक्सप्रेस को आम लोगों की ट्रेन कहा जा रहा है।
दरभंगा से खुलने के बाद यह ट्रेन कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टूंडला और अलीगढ़ होते हुए आनंद विहार पहुंचेगी। इस्ट सेेंट्रल रेलवे के हाजीपुर रेल मंडल की तरफ से इस ट्रेन का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.