बिहार में चेकपोस्ट पर नियुक्त होंगे परिवहन दरोगा, अब पूरी तरह से DTO के नियंत्रण में करेंगे काम
बिहार परिवहन विभाग ने प्रवर्तन अवर निरीक्षकों के लिए जिलों में पद अलॉट किया है। अभी सभी प्रवर्तन अवर निरीक्षक मुख्यालय स्तर पर पोस्टेड हैं, और वर्तमान में 6 माह के लिए जिलों में या चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्ति किया जा रहे थे। अब परिवहन विभाग ने सभी 38 जिलों एवं 6 चेक पोस्ट पर पद को सृजित किया है । वर्तमान में कुल 250 परिवहन दारोगा हैं।
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने आज यह आदेश जारी किया है। परिवहन सचिव ने अपने आदेश में कहा है कि प्रवर्तन अवर निरीक्षकों का जिला परिवहन कार्यालय में पदस्थापन करने से उनके वेतन भुगतान में सुगमता होगी। साथ ही यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने ओवरलोडिंग पर रोकथाम एवं यातायात नियमों के अनुपालन सुनिश्चित हो सकेगा।
कुल 250 पदों को जिलावार आकलन के आधार पर जिला, चेक पोस्ट एवं मुख्यालय में पद कर्णांकित किया जाता है। इसके तहत अररिया में तीन, अरवल तीन, औरंगाबाद 6, बांका तीन, बेगूसराय 6, पश्चिम चंपारण 3, कैमूर तीन, भागलपुर सात, भोजपुरी 4, बक्सर 3, सारण 4, दरभंगा 5, गया 9, गोपालगंज 6, जहानाबाद 3 ,कटिहार 3, खगड़िया तीन, किशनगंज 6, लखीसराय तीन,
मधेपुरा तीन, मधुबनी तीन, पूर्वी चंपारण 4, मुंगेर तीन, मुजफ्फरपुर 12 , नालंदा 6, नवादा 4, पटना 20, पूर्णिया 9, रोहतास 6, सहरसा 3, समस्तीपुर 6 ,शेखपुरा 3, शिवहर तीन, सीतामढ़ी 4, सिवान तीन, सुपौल 3, वैशाली 6, इसके अलावा बलथरी ,कर्मनाशा, दालकोला, रजौली, मोहनिया चेक पोस्ट और डोभी चेक पोस्ट पर 9 पद को कर्णांकित किया गया है। वहीं मुख्यालय स्तर पर भी 9 पद रहे गए हैं। यह सभी प्रवर्तन अवर निरीक्षक जिला परिवहन पदाधिकारी के नियंत्रण में कार्य करेंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.